Lagatar Desk: ड्रामा क्वीन राखी सावंत कुछ दिनों से अपनी शादी को लेकर परेशान थीं. वहीं दूसरी ओर उनकी मां हॉस्पिटल में एडमिट हैं. राखी इन सारी चीजों से डील कर ही रही थीं कि उन पर एक नई मुसिबत आ गई. गुरुवार को राखी सावंत को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. राखी पर आई इस परेशानी की वजह शर्लिन चोपड़ा हैं. दरअसल पिछले साल 9 नवंबर को शर्लिन चोपड़ा ने राखी के खिलाफ कंप्लेंट फाइल की थी. शर्लिन का कहना है, राखी उनकी और बॉलीवुड के बीच की लड़ाई में बिना वजह कूद गई हैं. 19 जनवरी को राखी को हिरासत में ले लिया गया. पर जब वो पुलिस स्टेशन से बाहर निकलीं, तो अलग ही स्वैग में नजर आईं. पुलिस स्टेशन से बाहर आते हुए राखी ने मीडिया के सामने सिर ऊंचा करके गंगूबाई स्टाइल में हाथ जोड़कर नमस्ते किया.
इसे भी पढ़ें : रामगढ़ उपचुनाव : जिला और प्रखंड अध्यक्षों संग राजेश ठाकुर करेंगे संवाद, AIMIM ने 29 को बुलायी कार्यकारिणी बैठक
View this post on Instagram
मां की कंडीशन है क्रिटकल-राखी
पुलिस स्टेशन से छूटते ही राखी सावंत अपनी बीमार मां से मिलने हॉस्पिटल पहुंचीं. मीडिया संग बातचीत में राखी सावंत ने कहा कि मां की कंडीशन खराब है. राखी के चेहरे की उदासी और आवाज का भारीपन उनकी जिंदगी का दर्द बयां कर रहा था. हालांकि, मुश्किल वक्त में राखी के शौहर आदिल खान उनके साथ नजर आए.
इसे भी पढ़ें : ढुल्लू महतो v/s जलेश्वर महतो: HC में पोलिंग एजेंट का बयान दर्ज, गवाह ने कहा शांतिपूर्ण मतदान हुआ था