Search

रांची के आड्रे हाउस में नाटक राज रक्त का मंचन

Ranchi: रांची के आड्रे हाउस में नाटक राज रक्त का मंचन किया गया. नाट्य संस्था मैट्रिक्स (स्टेप फॉर ह्यूमनीटी) संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं कला संस्कृति विभाग झारखंड सरकार ने कार्यक्रम क आयेजन किया था. इस तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव (नट रंग -3) का समापन नाटक राज रक्त के मंचन से किया गया. नाटक राज रक्त एक पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसमें यह दिखाया गया कि राज्य के कई उच्च पद के लोग एक साथ मिलकर राजा को गद्दी से हटाना चाहते हैं, पर उन्हें कोई रास्ता नहीं नजर आता. कहानी में एक मोड़ ऐसा आता है जहां राजा अपनी प्रजा की भलाई के कुछ ठोस कदम उठाते हैं, जिसका राज्य के कई पदधारी लोग साथ नहीं देते और खिलाफ खड़े हो उठते हैं. [caption id="attachment_873635" align="alignnone" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/04/1222.jpg"

alt="" width="1280" height="963" /> नाटक का दृष्य[/caption]

नाट्य टीम में शामिल सदस्य

सोनू सोनार, शिवांग चौबे, शंकर पाठक,अंकिता केरकेट्टा, शर्मिष्ठा शर्मा, अंकित कुमार, शाश्वत चौधरी, किरणमय महतो, सनी देवगम, सुजल पासवान, श्वेता, सुशांत सरीन, गिरीश दत्त, मणिकांत और आकांक्षा ने इस नाटक में कमाल का अभिनय किया है, म्यूजिक-अभिराज कुमार, मेकअप-रीतू रागिनी और लाइट दिबाशीष ने किया है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp