राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संदेश
राष्ट्रपति मुर्मू ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना पोस्ट किया, "सभी देशवासियों को, जनजातीय समुदाय द्वारा विशेष उत्साह से मनाए जाने वाले ‘सरहुल` त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं. इस पर्व पर, प्रकृति के असंख्य उपहारों के लिए कृतज्ञता व्यक्त की जाती है. नव वर्ष के आगमन के प्रतीक इस त्योहार पर मैं सबके लिए सुख-समृद्धि की कामना करती हूं. मेरी मंगल कामना है कि जनजातीय समुदायों से सीख लेकर, सभी देशवासी, प्राकृतिक विरासत का संरक्षण करते हुए विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ें. इसे भी पढ़ें – वक्फ">https://lagatar.in/waqf-amendment-bill-will-be-presented-in-lok-sabha-on-april-2-approved-in-meeting-of-business-advisory-committee/">वक्फसंशोधन बिल दो अप्रैल को लोकसभा में होगा पेश,बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लगी मुहर
Leave a Comment