का जर्जर लिफ्ट बना हादसे का कारण, गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
डीआरडीए का जिला परिषद में हो सकता है विलय
मंत्रालय के अपर सचिव संजय कुमार ने सभी राज्यों, संघ राज्य क्षेत्रों को बताया है कि वे इसके लिए क्या-क्या कदम उठा सकते हैं. पत्र पर गौर करें, तो डीआरडीए को अब जिला परिषद के साथ विलय किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि डीआरडीए बंद होने के साथ ही इसमें काम करने वाले कर्मचारियों की नौकरी नहीं जाएगी. कर्मियों को योग्यता के अनुसार, काम में लगाया जाएगा. डीआरडीए में प्रतिनियुक्ति पर काम करने वाले कर्मचारियों को उनके मूल विभाग में वापस समाहित किया जा सकता है. डीआरडीए को जो फंड विभिन्न योजनाओं में जारी किया गया है. उसका जनवरी में ऑडिट कराया जाएगा. इसके बाद इनके पास जो भी राशि शेष होगी, उसे जिला परिषदों को ट्रांसफर कर दिया जाएगा. 31 जनवरी को यह कार्य पूरा किया जाना है. इसे भी पढ़ें – योगेंद्र">https://lagatar.in/former-ag-ajit-kumar-opposed-to-yogendra-saws-bail-is-lobbying-for-bail/">योगेंद्रसाव की बेल के विरोधी पूर्व AG अजित कुमार ही कर रहे जमानत की पैरवी, काउंसिल बोला- विधिवत शिकायत पर होगी कार्रवाई [wpse_comments_template]
Leave a Comment