Search

खूंखार नक्सली कुंजम हिडमा गिरफ्तार, सुरक्षाबलों ने ओडिशा के कोरापुट से धर दबोचा

Rourkela : ओडिशा के कोरापुट जिले में  सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. खबर है कि कोरापुट जिले की बैपारीगुडा पुलिस ने पेटगुडा जंगल से खूंखार नक्सली कुंजम हिडमा को धर दबोचा है.

बताया गया है कि उसके पास से AK-47  रायफल मिली है. साथ ही गोला बारूद, चाकू, एक छोटी कुल्हाड़ी, वॉकी टॉकी सहित अन्य सामग्री मिली हैं.  कुंजम हिडमा की गिरफ्तारी को सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता मानी जा रही है, 

हिड़मा साल 2004 से वह 27 से अधिक हमलों में शामिल रहा है. इसमें 2013 का झीरम हमला भी शामिल है.

अप्रैल 2017 के बुर्कापाल में सीआरपीएफ के 24 जवान शहीद हो गये थे. दंतेवाड़ा हमले में सीआरपीएफ के 76 जवान शहीद हो गये थे. राज्य पुलिस के अनुसार दंतेवाड़ा हमले में हिड़मा ने सामने से नेतृत्व किया था.

याद करें कि इसी माह 21 मई को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ हुई थी, इसने लगभग नक्सल मूवमेंट की कमर तोड़ दी है.

इस अभियान में 27 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आयी थी. मारे गये लोगों में  माओवादी संगठन का  महासचिव बसवराजू भी शामिल था. उसके सिर पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था.  

इस घटना के बाद से नक्सलियों के सरेंडर और गिरफ्सारी  का सिलसिला शुरू हो गया है. मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार  अब तक कुल 84 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.

बता दें कि हाल ही में  सुकमा  जिले में बटालियन नंबर 1 क्षेत्र में सक्रिय 18 नक्सलियों ने सरेंडर किया था.  

केंद्र सरकार ने नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन शुरू किया है. इसका लक्ष्य 31 मार्च 2026 तक देश को पूरी तरह नक्सल मुक्त बनाना है.   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp