Search

ओलंपिक खेलने का सपना, नहीं हैं धनुष खरीदने के लिए रुपए

धनबाद : झरिया के चासनाला क्षेत्र अंतर्गत मोती नगर की रहने वाली संतोष दास की पुत्री ज्योति व मधु आर्चरी (तीरंदाजी) में देश को गोल्ड मेडल दिलाने का सपना संजोए ग्राउंड में कड़ी मेहनत कर रही हैं . जिस ग्राउंड में ज्योति और मधु प्रेक्टिस करती है, उस ग्राउंड की स्थिति अच्छी नहीं है. इसके बावजूद दोनों बहनों का सपना भारत को आर्चरी में गोल्ड मेडल दिलाने का है. आर्चरी खिलाड़ी ज्योति व मधु जिलास्तरीय और राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में कई मेडल जीत चुकी हैं . नेशनल गेम में भी इन दोनों बहनों ने सिल्वर और ब्राउन मेडल जीते. ये दोनों बहनें ओलंपिक खेल में शामिल होना चाहती है, लेकिन धनुष के अभाव में उस प्रतियोगिता में शामिल होने का सपना शायद पूरा नहीं हो पाएगा.

चाहिए 3 लाख रुपए का धनुष

ओलंपिक खेलने के लिए जो धनुष चाहिए उसकी कीमत 3 लाख रुपए है. इतनी बड़ी रकम इनके अभिभावक के पास नहीं है. ज्योति व मधु के पिता राशन दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. वह दुकान भी अच्छी स्थिति में नहीं है. तमाम पारिवारिक जिम्मेवारी निभाते हुए वे अपनी बेटी को इस मुकाम तक पहुंचा चुके हैं. ओलंपिक में अपनी बेटी को शामिल कराने का वह सपना संजोये बैठे हैं, लेकिन घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए शायद उनका ये सपना पूरा नहीं हो पाएगा. ज्योति और मधु के माता-पिता ने बताया कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि उनकी बेटी अब ओलंपिक नहीं खेल पाएगी। संतोष दास ने जिला प्रशासन समेत जनप्रतिनिधियों व राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है. दोनों बहनें भी धनुष खरीदने के लिए जिला प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगा चुकी है, लेकिन किसी तरह की मदद नहीं मिली. यह भी पढ़ें : भानू">https://lagatar.in/ed-raids-bhanu-constructions-whereabouts/">भानू

कंस्ट्रक्शन के ठिकाने पर ED का छापा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp