Search

ड्रीमफोक्स की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग, एनएसई पर 56 फीसदी प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

LagatarDesk : ड्रीमफोक्‍स सर्विसेज लिमिटेड की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई. एनएसई पर कंपनी के शेयर 56 फीसदी प्रीमियम के साथ 508 रुपये लिस्ट हुआ. वहीं बीएसई पर ड्रीमफोक्‍स के शेयर 55 फीसदी प्रीमियम के साथ 505 रुपये पर लिस्ट हुआ. मार्केट एक्सपर्ट ने अनुमान लगाया था कि ड्रीमफोक्‍स के शेयर की लिस्टिंग 400 रुपये के आसपास होगी. लेकिन यह 508 रुपये प्रीमियम में लिस्ट होकर जानकारों के अनुमानों को काफी पीछे छोड़ द‍ि‍या है. इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपति">https://lagatar.in/bangladeshi-sheikh-hasinas-reception-at-rashtrapati-bhavan-said-india-is-our-friend/">राष्ट्रपति

भवन में बांग्लादेशी शेख हसीना का रिसेप्शन, कहा,भारत हमारा मित्र है, यहां आना हमेशा ही सुखद

अंतिम दिन 56 गुना सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ

बता दें कि ड्रीमफोक्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 24 अगस्त से 26 अगस्त 2022 के बीच खुला था. इसका इश्यू प्राइस 326 रुपये प्रति शेयर था. कंपनी के आईपीओ को इनवेस्‍टर्स से अच्‍छा रिस्पॉन्स मिला था. अंतिम दिन यह आईपीओ 56.68 गुना सब्सक्राइब हुआ था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स (QIBs) का हिस्सा 70.53 गुना भरा था. जबकि रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RIIs) का हिस्सा 43.66 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) का हिस्सा 37.66 गुना सब्सक्राइब हुआ था. ड्रीमफोक्‍स के आईपीओ को 94,83,302 शेयरों की पेशकश पर 53,74,97,212 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं. इसे भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-firing-between-bank-more-police-and-criminals-one-died-due-to-bullet-the-other-died-due-to-beating/">धनबाद:

बैंक मोड़ पुलिस व अपराधियों के बीच फायरिंग, गोली लगने से एक मरा, दूसरे की पिटाई से मौत

एंकर निवेशकों से जुटाये 253 करोड़

ड्रीमफोक्स सर्विसेज ने एंकर निवेशकों से 253 करोड़ रुपये जुटाए थे. एंकर निवेशकों में बीएनपी परिबास आर्बिट्रेज, सेंट कैपिटल फंड, सेगंटी इंडिया मॉरीशस, कुबेर इंडिया फंड, स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड इंक, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड, सुंदरम म्यूचुअल फंड, क्वांट म्यूचुअल फंड और पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/iron-is-being-stolen-in-bokaro-thieves-keep-an-eye-on-the-properties-of-government-establishments/">बोकारो

में धड़ल्ले से हो रही लोहे की चोरी, सरकारी प्रतिष्ठानों की संपत्तियों पर है चोरों की नजर

एयरपोर्ट सर्विस एग्रीगेटर है ड्रीमफोक्‍स

बता दें कि ड्रीमफोक्‍स एक एयरपोर्ट सर्विस एग्रीगेटर है. यह कंपनी लॉन्‍ज एक्‍सेस, फूड एंड बेवरेज, स्‍पा जैसी सेवाएं मुहैया कराती है. इस कंपनी के एसेट लाइट मॉडल को इसकी सबसे बड़ी मजबूती के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि एयर ट्रैफिक में क‍िसी तरह की बाधा ड्रीमफोक्‍स के ल‍िए द‍िक्‍कत पैदा कर सकती है. इसे भी पढ़ें : शराब">https://lagatar.in/liquor-scam-ed-raids-on-35-locations-of-liquor-traders-in-delhi-up-punjab/">शराब

घोटाला : दिल्ली-यूपी-पंजाब में शराब कारोबारियों के 35 ठिकानों पर ED के छापे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp