Search

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने बंद पड़े चापाकलों की मरम्मत के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Bokaro : झारखंड में गर्मी ने दस्तक दे दी है. गर्मी शुरू होते ही पानी की किल्लत होने लगती है. चास प्रखंड के लोगों को सालों भर जल संकट का सामना करना पड़ता है. प्रखंड में जगह-जगह पर दर्जनों चापाकल तो लगे हैं लेकिन वो खराब पड़े हैं. प्रचंड गर्मी शुरू होने से पहले ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (पीएचईडी विभाग) सचेत हो गया है. पीएचडी विभाग ने बंद पड़े चापाकलों की मरम्मत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

लोग संबंधित अधिकारियों को दे सकते हैं सूचना

कार्यपालक अभियंता ने अधिकारियों के नाम, पदनाम और मोबाइल नंबर को प्रखंडवार जारी किया है. अगर कही चापाकल खराब पड़े हों तो संबंधित अधिकारियों को फोन करने इसकी सूचना दे सकते है. ये अधिकारी चापाकल की  मरम्मत करने की दिशा में पहल करेंगे. इसे भी पढ़े : संविदाकर्मियों">https://lagatar.in/there-is-no-age-limit-for-retirement-contractual-workers-but-ttps-lalpania-removed-60-years-old-lambodar/">संविदाकर्मियों

के रिटायरमेंट की उम्र सीमा नहीं, पर TTPS ललपनिया ने 60 वर्ष वालों को हटाया : लंबोदर महतो

अधिकारियों को अलग-अलग जगहों की सौंपी गयी जिम्मेदारी

जारी हेल्पलाइन नंबर के मुताबिक, चास पखंड के सहायक अभियंता राम भूषण सिंहा (8709407128) को चास और अंबिका अंबाला (7544099310) को चास का नोडल अधिकारी बनाया गया है. वहीं अशोक झा कनीय अभियंता (8709731215) को चास पखंड, जय प्रकाश यादव (7870107603) को चंदनकियारी और सुरेश तिग्गा (7257640975) को जरीडीह, चंद्रपुरा, बेरमो और गोमिया की जिम्मेदारी सौंपी गयी हैं. इसे भी पढ़े : सत्यपाल">https://lagatar.in/there-will-be-a-cbi-inquiry-into-the-allegations-of-satyapal-malik-an-offer-of-300-crores-was-received-on-the-files-of-the-rss-and-business-house-in-jammu-and-kashmir/">सत्यपाल

मलिक के आरोपों की CBI जांच होगी, जम्मू कश्मीर में संघ और बिजनेस घराने की फाइलों पर 300 करोड़ का ऑफर मिला था [wpdiscuz-feedback id="sh41cw2hd7" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp