Chatra: जिले में करीब दस दिनों से पड़ रही बेतहाशा गर्मी के कारण शहर के गुदरी बाजार में पेयजल संकट गहरा गया है. स्थिति ऐसी हो गई है कि यहां के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. अगर सप्ताह में एक या दो दिन कोई टैंकर पानी आपूर्ति के लिए इस मोहल्ले में पहुंचती भी है तो वहां लगने वाली लंबी-लंबी कतारों को देखकर पानी की समस्या का अनुमान लगाया जा सकता है. वार्ड तीन निवासी सह व्यवसायी डब्लू जायसवाल ने बताया कि दस दिनों से शहर का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह रहा है. इसके कारण पानी का जलस्तर काफी नीचे चला गया है. कुआं सूख चुका है. चापानल पानी देना छोड़ दिया है. इधर इस बाबत पूछे जाने पर नगर पालिका की कार्यपालक पदाधिकारी विनीता कुमारी ने बताया कि शहर के लगभग सभी वार्डों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है. इस समस्या को देखते हुए सभी वार्डों में टैंकर से जलापूर्ति कराने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने आगे बताया कि जहां पानी नहीं जा पा रही है. वहां के लोग संपर्क कर सकते हैं. उन्हें पेयजल की आपूर्ति की जाएगी.
इसे भी पढ़ें – रांची : अंतर्राष्ट्रीय छऊ नृत्य को लेकर सीएम को किए गए आमंत्रित
[wpse_comments_template]