कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के सामने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
Giridih : गिरिडीह शहर में पेयजल संकट दूर होने की बजाय और बढ़ता जा रहा है. लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नगर निगम के अधिकारी समस्या का समाधान करने में पूरी तरह फेल हैं. इसके विरोध में भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 24 जुलाई सोमवार को नगर निगम के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. सिन्हा ने नगर निगम को 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि इस दौरान पेय जलापूर्ति व्यवस्था नहीं सुधरी, तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि अपर नगर आयुक्त की नकारा कार्यशैली से लोग गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. यह समस्या एक दिन की नहीं, पूरे सालभर बनी रहती है. सुबह-शाम तो दूर नियमित रूप से एक टाइम भी पानी की सप्लाई नहीं हो रही हैं. पानी सप्लाई के नाम पर नगर निगम में लूट मची है. कोलडीहा में पिछले 4 वर्षों से पेयजल समस्या बरकरार है. यही स्थिति शहर के हर वार्ड की है. धरना-प्रदर्शन के बाद सिटी मैनेजर मंजूर आलम को ज्ञापन सौंपा गया. प्रदर्शन में प्रीति भास्कर, मोहम्मद इकराम, संजय यादव, निशांत भास्कर, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद शाहिद, चीकू, उमेश कुमार, बब्बन कुमार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, चालक की मौत, विरोध में एनएच जाम