Search

लोहरदगा: कैरो में पेयजल की किल्लत, ग्रामीण परेशान

Vinod Ravidas Lohardaga: कैरो प्रखंड क्षेत्र में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराने के लिए पानी टंकी लगाया गया था. वर्ष 2021 में करोड़ों रुपये की लागत से हजारों लीटर क्षमता वाली पानी टंकी का निर्माण प्रखंड परिसर पर करने के पश्चात नंदनी नदी तट पर स्पेशल बोरिंग किया गया. साथ ही ग्रामीणों को शुद्ध जल मिले इसके लिए वाटर फिल्टर के तमाम संयंत्रों को लगाकर घर-घर कनेक्शन दिया गया. परंतु विभागीय अधिकारियों एवं ग्राम स्वच्छता समिति की लापरवाही के कारण विगत एक वर्ष से कनेक्शन धारियों को इधर-उधर से पानी का जुगाड़ करना पड़ रहा है. मालूम हो कि कैरो प्रखंड क्षेत्र के अलावा कुडू प्रखंड अंतर्गत लावागाईं पंचायत के सुकुरहुटू, सिंजो, उमरी इत्यादि गांवों तक पानी पहुंचे और लोगों को परेशानी दूर करने के उद्देश्य से करोड़ो रुपये खर्च कर कुल 1700 घरों को इस योजना से जोड़ा गया था. परंतु वर्तमान समय में पेयजलापूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों को दूर दूर से पानी लाना पड़ रहा है.

विभाग के कामकाज से लोगों में आक्रोश

कैरो पंचायत के मुखिया वीरेन्द्र महली का कहना है कि किसी भी सरकारी योजना को सार्थक बनाने के लिए संबंधित विभाग, जनप्रतिनिधि एवं आम जनता का समन्वय बहुत ज्यादा मायने रखता है. महज 18 महीने पेयजल आपूर्ति करने के बाद जब निर्धारित शुल्क कनेक्शनधारियों से वसूली किया जाने लगा. उसमें लोग गंभीर नहीं रहे. फिर सप्लाई उपकरणों में खराबी आई तो ठीक करने के लिए भी कोई आगे नहीं आया. फिर छह माह पूर्व चोरों ने पानी फ़िल्टर संयंत्रों की चोरी कर ली. जिसकी कैरो थाना को लिखित शिकायत की गई. इसे भी पढ़ें - बारिश">https://lagatar.in/kharge-targets-modi-government-over-roof-collapse-of-delhi-airport-terminal-1-due-to-rain/">बारिश

के कारण दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिरने पर खरगे ने  मोदी सरकार को निशाने पर लिया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp