Search

टपक एवं फव्वारा सिंचाई प्रणाली पलामू प्रमंडल के लिए उपयोगी : डॉ डीएन सिंह

Ranjit Kumar Medininagar (Palamu): पलामू के चियांकी में सोमवार से किसानों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. इस शिविर का आयोजन आत्मा लातेहार द्वारा वित्त संपोषित जेडआरएस चियांकी ने किया. शिविर में आज ‘सब्जी फसलों में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली का उपयोग‘ विषय पर किसानों को ट्रेनिंग दिया गया. इस अवसर पर जेडआरएस चियांकी के सह निदेशक डॉ डीएन सिंह ने कहा कि पलामू प्रमंडल कम बारिश वाला क्षेत्र है. यहां कृषि जल की कमी है. ऐसी स्थिति में यहां के लिए सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली काफी आवश्यक है. जेडआरएस निदेशक ने कहा कि टपक सिंचाई एवं फव्वारा सिंचाई पलामू प्रमंडल के लिए उपयोगी साबित होगा. विशेषकर सब्जियों की खेती कर रहे किसान सिंचाई व्यवस्था में इस विधि को अपनायेंगे तो उन्हें फायदा अधिक होगा. सिंचाई में इस विधि के प्रयोग से 40-60 प्रतिशत पानी की बचत होगी. साथ ही फसल की उपज भी अच्छी होगी. वैज्ञानिक प्रमोद सिंह ने कहा कि टपक सिंचाई और फव्वारा सिंचाई प्रणाली सब्जी की खेती एवं फलदार बगीचा वाले खेती के लिए उपयुक्त है. इसे लगाने में सरकार द्वारा 50 से 90 प्रतिशत तक अनुदान दी जाती है. इस प्रणाली से सिंचाई कर किसान खेती के मामले में ज्यादा प्रगति करेंगे. इसे भी पढ़ें-    योगी">https://lagatar.in/yogi-will-take-oath-on-march-25-many-celebrities-including-modi-will-be-present-the-ceremony-will-be-special-in-many-ways/">योगी

25 मार्च को लेंगे शपथ, मोदी समेत कई हस्तियां रहेंगी मौजूद, कई मायनों में खास होगा समारोह  

फल की गुणवत्ता में सुधार होगा

उन्होंने कहा कि जल संकट की स्थिति में टपक सिंचाई की उपयोगिता ज्यादा है. इस सिंचाई प्रणाली से पानी की बचत के साथ ही फसलों के उत्पादन में 20-30 प्रतिशत तक की वृद्धि संभव है. वहीं सब्जी एवं फल की गुणवत्ता में सुधार होगा. साथ ही जमीन भी समतल करने की आवश्यकता नहीं होगी. प्रशिक्षण में लातेहार जिले के मनिका प्रखंड के रांकीकला गांव के किसान भाग ले रहे हैं. मौके पर डॉ डीएन सिंह के अलावा वैज्ञानिक प्रमोद कुमार, कुमार शैलेन्द्र मोहन, सुरेन्द्र कुमार सिंह, उदयनाथ पाठक, युगेश्वर महतो, श्रवण यादव, मुकेश कुमार, किसान शिवनाथ राम, बसंत कुमार तिवारी, सीताराम महतो, सुजीत कुमार चंद्रवंशी, अजीत कुमार चंद्रवंशी, निखिल कुमार, रामलखन तिवारी, नागेंद्र तिवारी, अशोक तिवारी और अजय तिवारी सहित कई किसान मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  10">https://lagatar.in/two-arrested-including-militant-bhikhan-ganjhu-rewarded-with-10-lakhs/">10

लाख का इनामी उग्रवादी भीखन गंझू समेत दो गिरफ्तार, 26 मामलों में फरार व NIA का है मोस्ट वांटेड
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp