Search

'दृश्यम 2’ एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने दिया बेटे को जन्म, फैंस दे रहे बधाई

Lagatar Desk: तनुश्री दत्ता की बहन इशिता दत्ता ने बेटे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने 19 जुलाई (बुधवार) को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वहीं अब फैंस भी तस्वीर देखकर काफी खुश हैं साथ ही कपल को बधाई देते नजर आ रहे हैं. वत्‍सल सेठ ने ट्वीट कर बच्‍चे के जन्‍म की जानकारी दी. एक्‍टर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा "हमें बेटे के रूप में आशीर्वाद म‍िला है. आप सभी के प्‍यार और शुभकामनाओं के ल‍िए शुक्र‍िया" बता दें कि बच्चे के आने से पहले ही कपन ने आलिशान घर खरीद लिया था. कपल ने अपने नए घर में गृह प्रवेश का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. इसे भी पढ़ें-चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-the-villagers-of-kudlibari-protested-against-the-quarters-being-built-for-block-personnel/">चक्रधरपुर

: प्रखंड कर्मियों के लिए बन रहे क्वार्टर का कुदलीबाड़ी के ग्रामीणों ने किया विरोध
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp