Mahuda : बाघमारा के मुरलीडीह में सड़क दुर्घटना में आठ वर्षीय बालिका की मौत के मामले में भाटडीह ओपी पुलिस ने आरोपी चालक को जेल भेज दिया. भाटडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत मुरलीड़ीह चौक के समीप स्वीफ्ट कार की चपेट में आकर आठ वर्षीय बच्ची की मौत पर पुलिस ने महुदा बस्ती निवासी चालक अकरम अंसारी पर भादवि की धारा-279 एवं 304/A अंकित किया है. इस मामले में पुलिस ने स्वीफ्ट कार को भी जब्त कर लिया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सहानुभूति के तौर पर मृत बच्ची के परिजन को अंत्येष्टी कार्य के लिए दस हजार रुपये सहायता राशि भी दी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbads-ssp-reached-the-colliery-on-christmas/">धनबाद
के एसएसपी क्रिसमस पर पहुंचे कोलियरी [wpse_comments_template]
सड़क दुर्घटना में बच्ची के मौत मामले में चालक को भेजा जेल

Leave a Comment