Search

धनबाद में रिमझिम बारिश 27 तक

Dhanbad : शहर में बूंदाबांदी का दौर जारी है. 21 अगस्त को भी रह-रह कर आसमान से बूंदें टपकी. यह दौर 27 अगस्त तक जारी रहेगा. पिछले 24 घंटे में मैथन में 15.6, गोविंदपुर में 11.2, पंचेत में 10.2 और पुटकी में 4 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार 27 अगस्त तक हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है. यह भी पढ़ें : जान">https://lagatar.in/dhanbad-100-families-forced-to-live-in-the-submerged-area-liloripathra-putting-their-lives-at-risk/">जान

जोखिम में डाल भू-धंसान क्षेत्र लिलोरीपथरा में रहने को मजबूर 100 परिवार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp