Search

टाटानगर में यात्री की जान बचाने वाली महिला आरपीएफ जवान को डीआरएम ने किया सम्मानित

Chakradharpur : 29 अगस्त को टाटानगर रेलवे स्टेशन में एक महिला आरपीएफ जवान ने ट्रेन की चपेट में आने से एक रेल यात्री की जान बचा ली. महिला आरपीएफ जवान की बहादुरी से भरी इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. गुरुवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम में महिला जवान को पुरस्कृत कर सम्मानित किया.

सादे लिबास में थी आनंदिता, चलती ट्रेन से गिरे यात्री को बचाया

चंद सेकेंड के रिस्पांस टाइम में जांबाजी दिखाते हुए महिला आरपीएफ आनंदिता बारीक़ ने यात्री की जान बचाई. वह सादे लिबास में टाटानगर स्टेशन पर तैनात होकर यात्रियों की सुरक्षा में लगी थी. इसी दौरान पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगर से खुलती है. ट्रेन चलने लगती है और रफ़्तार पकड़ने लगती है. एक यात्री दौड़कर ट्रेन पर सवार होने की कोशिश करता है, लेकिन उसका पैर फिसल जाता है और हाथ भी कोच के गेट से छुट जाता है. यात्री सीधे प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच पटरी में घुस जाता है. पास में मौजूद महिला आरपीएफ जवान आनंदिता बारीक यात्री को बचाने के लिए उसकी और लपकती है. यात्री का हाथ पकड़कर उसे मौत के मुंह से चंद सेकेंड में ही बाहर निकालती है. रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक ने रेल यात्रियों से चलती ट्रेन में सवार ना होने की अपील की है. वहीं महिला आरपीएफ जवान आनंदिता बारीक़ की बहादुरी की प्रशंसा की है. मनीष कुमार पाठक ने कहा की रेलवे उनके यात्रियों की सुरक्षा में हमेशा तत्पर रहती है और यही उसका उदाहरण है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp