टाटानगर रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण, कहा- जनवरी में शुरू होगा सेकेंड इंट्री गेट

Jamshedpur : दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर के डीआरएम विजय कुमार साहू ने शुक्रवार को टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने रेल अधिकारियों से यहां चल रहे कार्यों का जायजा लिया. मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए डीआरएम ने कहा कि टाटानगर-मुंबई अंत्योदय एक्सप्रेस सहित कुछ नई ट्रेन टाटानगर से जल्द चलेगी. इसकी तैयारी चल रही है. कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखकर इस मामले में निर्णय लिया जाएगा. सेकेंड इंट्री गेट के लिए फुटओवर ब्रिज का काम तेजी से चल रहा है. नवंबर के अंत या दिसंबर के पहले सप्ताह में फुटओवर ब्रिज यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा. उसके बाद जनवरी में सेकेंड इंट्री गेट शुरू होगा. टाटानगर पार्किंग में शेड लगाने के लिए बजट बनाने और टेंडर का काम जारी है. जल्द यहां शेड लगाए जाएंगे. वहीं, रेलवे विकास निगम लिमिटेड द्वारा आदित्यपुर-खड़गपुर के बीच बन रहे थर्ड लाइन में टाटानगर स्टेशन के दौरान लाइन नंबर- 7 के पास कुछ अड़चन है. उसे जल्द ठीक कर लिया जाएगा. रेलवे अतिक्रमण हटाने के मामले में गंभीर है. जैसे-जैसे रेलवे को जमीन की जरूरत हो रही है, अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है.
Leave a Comment