Search

जम्मू, राजौरी, पठानकोट, अमृतसर, पोखरण में ड्रोन हमले, भारत ने नाकाम किये

New Delhi : जम्मू और राजस्थान के पोखरण में आज शुक्रवार शाम पाकिस्तान के ड्रोन को भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक मार गिराये जाने की खबर है. जम्मू सहित पूरे कश्मीर में ब्लैक आउट है,  पंजाब के जालंधर में भी  ब्लैक आउट  है, सूत्रों के अनुसार हाई अलर्ट के बीच  पाकिस्तान ड्रोन को इंटरसेप्ट कर नाकाम कर दिया गया. राजौरी, सांबा, पठानकोट अमृतसर में भी ड्रोन हमला हुआ, जिसे मार गिराया गया है. पठानकोट एयरबेस पर पाकिस्तान के ड्रोन अटैक को नाकाम कर दिया गया है. एयरबेस को कोई नुकसान नहीं हुआ है. पठानकोट के साथ ही अमृतसर एयरपोर्ट के पास ड्रोन अटैक की कोशिश की है. एयर डिफेंस सिस्टम लगातार पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को हवा में ही ध्वस्त कर रहा है. राजस्थान में भी पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला करने की कोशिश की है.फलोदी में 10, उतरलाई में 2 और जैसलमेर में 4 ड्रोन भेजे हैं.  जम्मू रीजन केराजौरी में पाकिस्तान ने 8 से 10 ड्रोन ने फिर हमला करने की कोशिश की है. खबर है कि जम्मू एयरपोर्ट के अचानक सायरन बजने के बाद इलाके में अफरातफरी मच गयी. आनन-फानन में दुकानें बंद होने लगी. लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागे. दो arty shell पुंछ में गिरने की खबर मिली है.हालांकि किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा भारी गोलाबारी की गयी. लगातार हो रही गोलाबारी को देखते हुए सेना और सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सीमावर्ती गांवों में बंकर तैयार हैं. लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. सांबा में भी सायरनों की आवाज़ें गूंज रही हैं. त्तर कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी, नॉवगाम-हंडवाड़ा सेक्टर और पुंछ में एलओसी के पास भारी गोलाबारी जारी है. ऱाजस्थान के बाड़मेर और गंगानगर को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modi-held-a-meeting-with-the-three-armed-forces-chiefs-at-the-prime-ministers-residence-2/">प्रधानमंत्री

आवास पर तीनों सेना प्रमुखों के साथ पीएम मोदी ने बैठक की
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp