Search

प्रधानमंत्री आवास के ऊपर ड्रोन देखे जाने की सूचना, पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया

New Delhi : मध्य दिल्ली में प्रधानमंत्री के आवास के ऊपर आज सोमवार सुबह एक अज्ञात वस्तु उड़ते हुए (ड्रोन) देखे जाने की सूचना मिली. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस को फिलहाल कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. पुलिस ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में फोन आया था कि प्रधानमंत्री के आवास के ऊपर एक ड्रोन जैसी वस्तु उड़ते हुए देखी गयी है.                         ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

 नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने ड्रोन को ट्रैक करने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट्स के अनुसार सुबह लगभग 5 बजे प्रधानमंत्री की सुरक्षा करने वाले विशेष बल, विशेष सुरक्षा समूह के अधिकारियों ने ड्रोन देखे जाने के बारे में पुलिस को सूचना दी थी. दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी होने के बाद ड्रोन को ट्रैक करने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया. जान लें कि  प्रधानमंत्री मोदी का आवास रेड नो-फ्लाई जोन या नो ड्रोन जोन के अंतर्गत आता है. प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर स्थित है, जो पहले 7 रेस कोर्स रोड था.

हवाई यातायात नियंत्रण को भी कुछ नहीं मिला  

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच करने पर पुलिस तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) को भी कुछ नहीं मिला है. दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, एनडीडी नियंत्रण कक्ष को प्रधानमंत्री के आवास के समीप एक अज्ञात वस्तु उड़ने के संबंध में एक सूचना मिली थी. आसपास के इलाकों में गहन तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली. हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी प्रधानमंत्री के आवास के समीप ऐसी कोई वस्तु उड़ते हुए नहीं मिली. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment