Ranchi: रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता और सदर एसडीओ उत्कर्ण कुमार ने नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाने को लेकर बैठक की. बैठक में रांची जिला में ड्रग्स के विरुद्ध बड़ा अभियान शुरु करके युवाओं को जागरूक करने की रणनीति तैयार की गई. नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव को लेकर स्कूल व कॉलेजों में कार्यक्रम किया जायेगा. सीआईपी व राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्रतिनिधि औऱ सभी स्कूलों व कॉलेजों के प्रधानाध्यापक इस अभियान में नोडल अधिकारी होंगे.
बैठक में सिटी एसपी ने बैठक में बताया कि रांची जिला को नशा मुक्त करने के लिए सरकार से गाइड लाइ मिला है. इसके तहत हम जिला के स्कूल, कॉलेज, सरकारी व निजी बड़े शैक्षणिक संस्थान प्रिंसिपल को इस अभियान में जोड़ा जायेगा. एसडीओ ने कहा कि युवाओं में ड्रग्स एक बड़ा जंजाल है. यह युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है. युवाओं को इमोशनली, सोशली, इकोनॉमिकली कैंसर की तरह बर्बाद कर रहा है. बैठक में डीएसपी मुख्यालय-एक अमर कुमार पांडेय, डीएसपी मुख्यालय-दो अरविंद कुमार, डीएसपी कोतवाली प्रकाश सोय, जिला शिक्षा अधीक्षक मिथलेश कुमार व जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार उपस्थित थे.
सिटी एसपी व एसडीओ ने की बैठक
- – ड्रग्स के दुष्प्रभावों से छात्र, छात्राओं व युवाओं को जागरुक किया जायेगा.
- – डीएसपी कोतवाली ड्रग्स के विरुद्ध अभियान के लिए नोडल अधिकारी होंगे.
- – नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सहयोग से सभी थानों में वर्कशॉप किया जायेगा.
- – सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूल-कॉलेज/ में नुक्कड़ नाटक दल बनाया जायेगा.
- – डिजिटल अभियान में तहत वीडियो गाना, जिंगल व पंपलेट से प्रचार किया जायेगा.