Lagatar Desk : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने और इससे बचाव के मद्देनजर गुमला जिला प्रशासन हरसंभव तत्पर है. उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमण की रोकथाम और बचाव की दिशा में निरंतर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. उपायुक्त ने बताया कि कोरोना लक्षण वाले मरीजों को प्रारंभिक उपचार मुहैया कराया जा रहा है. उनके समुचित इलाज के मद्देनजर 19 मई को औषधि वितरण दिवस का आयोजन किया जाएगा. औषधि वितरण दिवस के अवसर पर सहिया के माध्यम से अभी के समय के लिए जरूरी दवाओं का वितरण किया जाएगा. उपायुक्त ने बताया कि गुमला जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 का प्रसार न फैले, इसी को ध्यान में रखते हुए कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं.
गुमला में हैं 224 ऑक्सीजन युक्त बेड : डीसी
उपायुक्त ने बताया कि गुमला जिले में कोविड पॉजिटिव मरीजों के समुचित इलाज के लिए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लगातार सुदृढ़ करने का कार्य जारी है. उन्होंने बताया कि पूर्व में कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों के लिए जिले में 39 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मौजूद थे. उपायुक्त ने वर्तमान में और 22 कंसन्ट्रेटर की व्यवस्था की गई. इस प्रकार जिले में अब कुल 61 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध हैं. डीसी ने बताया कि वर्तमान में जिले में 224 ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध हैं. वहीं सदर अस्पताल में ऑक्सीजन पाइपलाइन से जिला कोविड अस्पताल में 45 बेडों को निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति से जोड़ा गया है.
वेंटिलेटर प्रशिक्षण के लिए टीम गई है रांची
उपायुक्त ने बताया कि जिले में अब 22 वेंटिलेटर हो गये हैं. जिले के चिकित्सकों की टीम को वेंटिलेटर के संचालन के प्रशिक्षण के लिए रांची भेजा गया है. उपायुक्त ने बाहरी राज्यों से गुमला जिला वापस लौटने वाले अप्रवासी श्रमिकों को अपने-अपने प्रखंडों में जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बसों की व्यवस्था कराए जाने की भी जानकारी दी.