दवा का स्टॉक खत्म
मरीज को दवा नहीं मिलने के कारण काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को जेब ढीली करनी पड़ रही है. दवा की खरीदारी बाहर की दवा दुकानों से करनी पड़ रही है. रिनपास के ओपीडी में मरीजों को एक से दो दवा ही दिया जा रही है. बाकी दवा के लिए कहा जा रहा है कि बाहर से आप खरीद लें. ओपीडी के स्टॉक में दवा नहीं होने के कारण दिक्कतों का सामना मरीजों को करना पड़ रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दवा का स्टॉक में कम हो गया है. नया स्टॉक नहीं मंगाया जा रहा है. जिसके कारण दवा लोगों को बाहर लेने के लिए कहा जा रहा है. इसे भी पढ़ें –बेरमो">https://lagatar.in/bermo-d-a-v-in-cbse-class-xii-exam-excellent-performance-of-disguise-students-made-the-name-of-the-school-bright/">बेरमो: CBSE बारहवीं की परीक्षा में डी.ए.वी. स्वांग का उत्कृष्ट प्रदर्शन, छात्रों ने किया स्कूल का नाम रौशन
बाहर से दवा खरीदने के लिए मरीजों को चुकाना पड़ रही है पैसा
अपने पिता इलाज कराने पहुंचे बोकारो निवासी गौतम कुमार महतो का कहते हैं- अपने पिता सुभाष चंद्र महतो का इलाज रिनपास में कराने के लिए आये हैं. पहले 2 से 3 महीने की दवा मिलती थी. लेकिन अब दवा पूरी नहीं मिलती है. जिसके कारण हर 15-30 दिनों में दवा खरीदने आना पड़ रहा है. रिनपास में लिखी हुई दवा अन्य जगह पर नहीं मिलती है, जिसके कारण हम लोगों को सफर कराना पड़ता है. वहीं गया निवासी विजय राम बताते हैं कि पहले दवा मिलती था. अब बाहर से लेनी पड़ती है. यहां से तीन दवा लिखी गयी था. उसमें से मात्र एक दवा दी गयी है. बाकी दवा बाहर से खरीदनी पड़ रही है. दवा बाहर से लेने के कारण दो से तीन हजार रुपये खर्च हो जाते हैंदवा की किल्लत दूर करने के लिए निकाला गया है शॉर्ट टर्म टेंडर- निदेशक
दवा की किल्लत को लेकर रिनपास के निदेशक जयति शिमलई का कहना है कि इस वक्त दवा का स्टॉक कम है. इस वजह से मरीजों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जल्द ही दवा की किल्लत दूर की जायेगी. वर्तमान में दवा की किल्लत को देखते हुए शॉर्ट टर्म टेंडर निकाला गया है. अभी वर्तमान में दवा की किल्लत इसलिए देखने को मिल रही है, क्योंकि पूर्व में टेंडर में काफी गड़बड़ियां हुई थीं. जिसके कारण पहले जो कंपनी दवा सप्लाई करती थी, उस कंपनी पर रोक लगाई गई है. इसे भी पढ़ें – रांची:">https://lagatar.in/ranchi-snakes-nest-in-mbbs-girls-hostel-troubled-girl-students-pleaded/">रांची:MBBS छात्राओं के हॉस्टल में सांपों का बसेरा, परेशान छात्राओं ने लगाई गुहार [wpse_comments_template]

Leave a Comment