Search

झरिया में ड्रग्स विभाग ने की छापेमारी, नशीली दवाइयां जब्त

Dhanbad: धनबाद के झरिया थाना अंतर्गत ड्रग्स विभाग की टीम ने शनिवार को एसडी मेडिकल में छापेमारी की. जिसमें कई प्रकार की नशीली दवाइयों को जब्त किया. ड्रग्स विभाग की इस छापेमारी से दवाई विक्रेताओं में हड़कंप मच गया.

ड्रग्स कंट्रोल विभाग हरकत में आई

युवाओं के बीच बढ़ती नशीली दवाइयों की लत को देखते हुए ड्रग्स कंट्रोल विभाग हरकत में आई और शनिवार को झरिया थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित ड्रग इंस्पेक्टर रंजीत चौधरी की टीम ने झरिया पुलिस के साथ मिलकर एसडी मेडिकल में छापेमारी की. वही छापेमारी के दौरान ड्रग्स विभाग की टीम ने कई दवाइयों को रिजेक्ट किया और साथ ही कई प्रकार की दवाइयों को जब्त भी किया. यही नहीं मेडिकल स्टोर में खरीद-बिक्री का कोई भी लेखा-जोखा 2016 के बाद से नहीं मिलने के कारण ड्रग्स विभाग की टीम ने मेडिकल संचालक विपिन शर्मा को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई. साथ ही कागजात के अभाव में फिलहाल मेडिकल स्टोर को बंद रखने का भी आदेश दिया गया है. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/highest-rain-in-the-history-of-ranchi/120509/">रांची

के इतिहास में दूसरी बार सबसे अधिक बारिश, खोले गए डैमों के गेट

दवाइयों का सैंपल लिये गये

ड्रग्स इंस्पेक्टर रंजीत चौधरी ने कहा की लगातार सूचना मिल रही थी कि झरिया के एक निजी मेडिकल स्टोर में नशायुक्त दवाइयों की बिक्री की जा रही है. जिसका सेवन युवा पीढ़ी कर रहे हैं. इसी सूचना पर शनिवार को झरिया पुलिस के साथ एसडी मेडिकल में छापेमारी की गई. जहां कई प्रकार की नशीली दवाइयां मिलीं. जिसके बाद दवाइयों का सैंपल और कुछ दवाइयों को जब्त किया गया और संचालक से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें- दीपिका">https://lagatar.in/government-will-give-50-lakhs-to-deepika-20-20-lakhs-to-komolika-ankita/120765/">दीपिका

को 50 लाख, कोमोलिका-अंकिता को 20-20 लाख प्रोत्साहन राशि देगी सरकार 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp