New Delhi : केरल में एनसीबी और भारतीय नौसेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को केरल तट के पास नौसेना के साथ संयुक्त अभियान चलाकर 12 हजार करोड़ की ड्रग्स(2500 किलो मेथामफेटामाइन ड्रग्स) पकड़ी है. जानकारी के अनुसार यह पहली बार है, जब भारत में मेथामफेटामाइन ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप मिली है. खेप के साथ एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में लिया गया है. सूत्रों के अनुसार ड्रग्स अफगानिस्तान से समुद्र के जरिए केरल लायी गयी थी.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
2500 किलोग्राम मेथमफेटामाइन, 500 किलो हेरोइन की बरामदगी
एनसीबी अधिकारियों के अनुसार ऑपरेशन के तहत लगभग 2500 किलोग्राम मेथमफेटामाइन, 500 किलोग्राम हेरोइन और 529 किलोग्राम चरस की बरामदगी की गयी है. बता दें कि फरवरी 2022 में NCB और भारतीय नौसेना की एक संयुक्त टीम ने गुजरात के तट से 529 किलोग्राम हशीश, 221 किलोग्राम मेथमफेटामाइन और 13 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी, जो बलूचिस्तान और अफगानिस्तान से यहां लायी गयी थी. अक्टूबर, 2022 में भी केरल के तट पर एक ईरानी नाव से 200 किलोग्राम उच्च श्रेणी की हेरोइन बरामद की गयी थी. इस रेड में छह ईरानी ड्रग तस्करों की गिरफ्तारी हुई थी.
NCB के महानिदेशक की अगुवाई में ऑपरेशन समुद्रगुप्त लांन्च किया गया
सूत्रों के अनुसार एनसीबी (NCB) के महानिदेशक संजय कुमार सिंह की अगुवाई में ऑपरेशन समुद्रगुप्त लांन्च किया गया था. एनसीबी की टीम ने डीआरआई, एटीएस गुजरात आदि ड्रग कानून प्रवर्तन एजेंसियों और भारतीय नौसेना की इंटेलिजेंस विंग, एनटीआरओ(खुफिया एजेंसी) से जानकारियों को साझा किया. इस क्रम में मकरान तट से भारी मात्रा में मेथमफेटामाइन ले जाने वाले एक मदर शिप की आवाजाही के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी.
मदर शिप बड़े समुद्र में जाने वाले जहाज है
मदर शिप बड़े समुद्र में जाने वाले जहाज होते है, जो बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों को ले जाने के लिए इस्तेमाल किये जाते है. एनसीबी टीम ने इससे जुड़ी जानकारियों को भारतीय नौसेना के साथ साझा किया था. इसके बाद भारतीय नौसेना के एक जहाज को आसपास के क्षेत्र में तैनात किया गया. इनपुट के आधार पर नौसेना ने समुद्र में जा रहे एक बड़े जहाज को इंटरसेप्ट किया था. इस जहाज से संदिग्ध मेथामफेटामाइन की 134 बोरियां बरामद हुई. इसके अलावा एक स्पीड बोट पर सवार एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिस पर पाकिस्तानी नागरिक होने का संदेह है.