Search

शराब के नशे में पति ने पत्नी की गला दबा कर की हत्या,  पुलिस गिरफ्तार करके कर रही पूछताछ

khuti  :  जिले के बुंडू थाना क्षेत्र के दलकीडीह आनला गांव में शराबी के नशे में पति (विश्वनाथ स्वांसी) ने पत्नी (रेवती देवी) की हत्या कर दी. घटना बुधवार देर रात की बतायी जा रही है. परिजनों ने घटना की जानकारी बुंडू थाना को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पति को गिरफ्तार कर पुलिस कर रही पूछताछ

घटना के संबंध में बुंडू इंस्पेक्टर ने बताया कि विश्वनाथ स्वांसी को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की जा रही है. इंस्पेक्टर के अनुसार, परिजनों ने बताया कि विश्वनाथ स्वांसी ने अपनी पत्नी को गला दबाकर मार दिया. घटना के दौरान वहां दो अन्य लोग मौजूद थे. इंस्पेक्टर ने कहा कि अनुसंधान के क्रम में उन दो लोगों पर भी कार्रवाई होगी. इसे भी पढ़े : Birthday">https://lagatar.in/birthday-special-at-the-age-of-17-shaan-sang-in-films-know-interesting-things-related-to-him/">Birthday

Special :  महज 17 साल की उम्र में शान ने फिल्मों में गाया था गाना, जानिए उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें  

गांव में जिउतिया पूजा के बाद हो रहा था नाच-गाना

विश्वनाथ स्वांसी की बहन ने बताया कि गांव में जिउतिया पूजा के बाद नाच-गाना चल रहा था. उसी समय विश्वनाथ अपने दो दोस्तों के साथ शराब पी रहा था. शराब पीने के बाद वो अपने दोनों दोस्तों के साथ घर गया. घर पर विश्वनाथ का पत्नी से विवाद हो गया. गुस्से मे उसने पत्नी का गला दबाकर उसे मार दिया. इसे भी पढ़े :  शेयर">https://lagatar.in/stock-market-flat-opening-sensex-down-30-points-tata-steel-top-gainer/">शेयर

बाजार की फ्लैट ओपनिंग, सेंसेक्स 30 अंक टूटा, टाटा स्टील टॉप गेनर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp