Search

बक्सर: नशे में धुत भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट

Buxar: पैसे को लेकर विवाद में भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी. घटना जिले के मुरार थाना क्षेत्र के फफदर गांव की है. शनिवार की देर रात रिश्ते में भतीजे ने अपने चाचा के सीने में भाला घोंपकर हत्या कर दी. चाचा ललन यादव की उम्र लगभग 58 वर्ष है. वो अपने घर पर अकेले थे. बताया जाता है कि उनका 30 वर्षीय भतीजा लाल बाबू यादव किसी बात को लेकर उनसे झगड़ा करने लगा. इस बीच अपने ही चाचा की भाला से वार कर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि लाल बाबू शराब के नशे में धुत था. सदर अस्पताल पहुंचे लल के पुत्र रमेश कुमार यादव ने बताया कि हम लोग दो भाई हैं. हमलोग प्राइवेट नौकरी करते हैं. हम लोग गांव से बाहर रहते हैं. गांव के खेत मेरे पट्टीदार ही जोतते हैं.
कहा कि इसके पैसे को लेकर पट्टीदारों से विवाद चल रहा था. इस विवाद में पट्टीदारों ने साजिश के तहत उनके पिता की नुकीले हथियार से वार कर हत्या कर दी. जिसमें उनके परिवार के अन्य लोग भी शामिल हैं. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मुरार थाना प्रभारी कमल नयन पांडे मौके पर पहुंचे. मामले की जानकारी लेते हुए आरोपी लाल बाबू को गांव से बाहर खेतों में दौड़ा कर पकड़ लिया. इस घटना में प्रयुक्त भाला को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार मृतक के परिजन गांव में नहीं है. इस मामले में परिजन के आने के बाद ही थाने में मामला दर्ज कराया जाएगा. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल में भेज दिया और अग्रतर कार्रवाई में जुट गई.
इसे भी पढ़ें - ED">https://lagatar.in/big-action-by-ed-glocal-university-worth-rs-4440-crore-of-former-mlc-mohammad-iqbal-seized-in-saharanpur/">ED

की बड़ी कार्रवाई, सहारनपुर में पूर्व MLC मोहम्मद इकबाल की 4440 करोड़ की ग्लोकल यूनिवर्सिटी जब्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp