Hazaribagh: चरही के बहेरा पंचायत के चरही- घटो मार्ग फुसरी चौक स्थित एक विशालकाय सखुआ का पेड़ कई दिनों से सूखा पड़ा है. कभी भी तेज आंधी और हवा से पेड़ सड़क पर गिर सकता है, जिससे बड़ी दुर्घटना घट सकती है. सूखे पेड़ के नीचे से हाई वोल्टेज बिजली के तार भी पार किये गये हैं. ऐसे में पेड़ गिरने से वाहन एवं राहगीर हाई वोल्टेज बिजली तार की चपेट में आ सकते हैं. सूखे पेड़ को कटवाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग के अधिकारी और कर्मी को अवगत कराया है, लेकिन अभी तक इस सूखे पेड़ को नहीं कटवाया है. इससे भविष्य में बड़ी दुर्घटना हो सकती है. चरही घटो मार्ग के बहेरा, फुसरी, 23नंबर, तापीन, अंसारचौक, तापिन नॉर्थ, 42 चौक, पिंडिरा से लेकर उलहरा तक दर्जनों सूखे हुए पेड़ सड़क के दोनों ओर पड़े हुए हैं, जो बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है. यदि समय रहते उक्त सूखे पेड़ को नहीं हटाया गया तो राहगीरों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ेगा. इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/kejriwal-reached-the-supreme-court-against-the-stay-of-delhi-high-court-hc-has-put-a-stay-on-the-bail/">दिल्ली
हाईकोर्ट के स्टे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे केजरीवाल, HC ने जमानत पर लगाई है रोक… [wpse_comments_template]
हजारीबाग: सड़क किनारे सूखे पेड़ दुर्घटना को दे रहे आमंत्रण

Leave a Comment