Search

आदेश ना मानने वाले पीडीएस दुकानदारों का डीएसओ ने किया लाइसेंस रद्द

Ranchi: आदेश ना मानने वाले पीडीएस डीलरों का लाइसेंस रांची डीएसओ अल्बर्ट बिलुंग ने रद्द कर दिया है. नामकुम पंचायत के सदाबहार चौक स्थित पीडीएस डीलर गजेन्द्र साहु और दिलीप कुमार घोष का लाइसेंस रद्द किया गया है. दरअसल, पिछले महीने भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव नामकुम दौरे पर थे. रांची">https://lagatar.in/category/jharkhand/south-chotanagpur-division/ranchi/">रांची

की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

बहाना बनाना पड़ा महंगा

दुकान पर सचिव के आने की सूचना डीलरों को पहले ही दी गयी थी. इसके बावजूद पीडीएस दुकानदार अपनी दुकान पर उपस्थित नहीं थे. सचिव और जिला प्रशासन की टीम जब सुबह और दोपहर को दुकान निरीक्षण के लिए गये. तब दुकानदार तरह-तरह के बहाने बनाते रहे और उपस्थित नहीं हुए. इसके बाद डीएसओ ने तत्काल प्रभाव से दोनों डीलरों का लाइसेंस रद्द कर दिया. इसे भी पढ़ें-ED">https://lagatar.in/if-ed-reaches-to-me-by-mistake-he-does-not-know-how-much-trouble-he-will-have-to-face-hemant-soren/">ED

गलती से मेरे पास पहुंच गयी, तो उसे कितनी परेशानी झेलनी पड़ेगी इसका अंदेशा उसे नहीं: हेमंत सोरेन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp