की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बहाना बनाना पड़ा महंगा
दुकान पर सचिव के आने की सूचना डीलरों को पहले ही दी गयी थी. इसके बावजूद पीडीएस दुकानदार अपनी दुकान पर उपस्थित नहीं थे. सचिव और जिला प्रशासन की टीम जब सुबह और दोपहर को दुकान निरीक्षण के लिए गये. तब दुकानदार तरह-तरह के बहाने बनाते रहे और उपस्थित नहीं हुए. इसके बाद डीएसओ ने तत्काल प्रभाव से दोनों डीलरों का लाइसेंस रद्द कर दिया. इसे भी पढ़ें-ED">https://lagatar.in/if-ed-reaches-to-me-by-mistake-he-does-not-know-how-much-trouble-he-will-have-to-face-hemant-soren/">EDगलती से मेरे पास पहुंच गयी, तो उसे कितनी परेशानी झेलनी पड़ेगी इसका अंदेशा उसे नहीं: हेमंत सोरेन [wpse_comments_template]

Leave a Comment