Ranchi : राज्य में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में झारखंड जगुआर में पदस्थापित और प्रतिनियुक्त डीएसपी रैंक के अधिकारी नहीं जाते है. यह बात तब सामने आयी, जब रविवार को डीजीपी नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा कर रहे थे.
समीक्षा बैठक में पता चला है कि डीएसपी रैंक के अधिकारियों की जगह सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारी नक्सल विरोधी अभियान का नेतृत्वकरते हैं.
इसको लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की और हर हाल में डीएसपी को नक्सल अभियान में जाने का आदेश दिया है.
झारखंड में अब सिर्फ पांच जिले नक्सल प्रभावित :
राज्य में फिलहाल सिर्फ पांच जिले (गिरिडीह, गुमला, लातेहार, लोहरदगा और पश्चिमी सिंहभूम) नक्सल प्रभावित रह गये हैं. बता दें कि देश के पांच राज्यों के 12 सबसे अधिक नक्सल प्रभावित जिलों की श्रेणी में झारखंड का सिर्फ एक जिला (पश्चिमी सिंहभूम) शामिल है.
झारखंड में 95 फीसदी खत्म हो चुकी है नक्सलवाद की समस्या :
झारखंड में नक्सलवाद की समस्या 95 फीसदी खत्म हो चुकी है. हालांकि राज्य में भाकपा माओवादी संगठन के कमजोर होने के बाद छोटे-छोटे अपराधी और उग्रवादी संगठन सक्रिय हो गये हैं. जो रंगदारी और लेवी वसूलने के लिए वाहनों में आगजनी और गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ये संगठन व्हाट्सएप कॉल पर कारोबारियों से रंगदारी मांगते हैं.
झारखंड में इन नक्सलियों का दस्ता है सक्रिय :
- – चाईबासा जिले के जराइकेला और टोंटो थाना क्षेत्र में मिसिर बेसरा, पतिराम मांझी, सिंगरई और अजय महतो का दस्ता सक्रिय है. इन दस्ते में 65 नक्सली कैडर शामिल हैं.
- – चाईबासा जिले के गोइलकेरा और सोनूवा थाना क्षेत्र में मेहनत और अमित मुंडा का दस्ता सक्रिय है. दस्ते में 30 नक्सली कैडर हैं.
- – बोकारो जिले के जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र में विवेक और रघुनाथ का दस्ता सक्रिय है. इस दस्ते में 23 नक्सली कैडर शामिल हैं.
- – लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में रविंद्र गंझू का दस्ता सक्रिय है. इस दस्ते में पांच नक्सली कैडर हैं.
- – चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र में मनोहर गंझू का दस्ता सक्रिय है. इस दस्ते में तीन नक्सली कैडर शामिल हैं.
- – पलामू जिले के मोहम्मदगंज और हैदरनगर थाना क्षेत्र में नितेश यादव का दस्ता सक्रिय है. इस दस्ते में छह नक्सली कैडर हैं.
सारंडा में मौजूद हैं कई बड़े नक्सली :
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नक्सली मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो समेत कई अन्य नक्सली अपने दस्ते के साथ सारंडा के जंगल में मौजूद हैं.
इसी सूचना पर चाईबासा पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रखा है. अभियान में झारखंड पुलिस के अलावा सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर और कोबरा बटालियन के अधिकारी व जवान शामिल हैं.