Ranchi: 69वीं पुण्यतिथि पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया गया. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्याल कार्यक्रम का आयोजन हुआ. विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों, प्राध्यापकों और पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर कुलपति डॉ तपन शांडिल्य ने कहा कि वे प्रखर राजनीतिज्ञ डॉ मुखर्जी कम उम्र में ही राजनीतिक उंचाई पर पहुंच गए. इसे पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-cadre-ips-michel-raj-s-gets-one-year-extension/">झारखंड
कैडर के आईपीएस मिशेल राज एस को मिला एक साल का सेवा विस्तार वे 33 वर्ष की आयु में कोलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति बने. डॉ तपन में श्यामा प्रसाद के व्यक्तित्व पर विस्तृत चर्चा की और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ नमिता सिंह, डीएसडब्ल्यू अनिल कुमार, प्रॉक्टर डॉ पंकज कुमार, वित्त पदाधिकारी डॉ. आनंद मिश्रा समेत विश्विद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें-20">https://lagatar.in/in-20-years-only-400-crore-loans-of-farmers-were-waived-we-waived-900-crores-in-two-and-a-half-years-hemant-soren/">20
साल में किसानों का सिर्फ 400 करोड़ ऋण माफ, हमने ढाई साल में ही किया 900 करोड़ माफ : हेमंत सोरेन [wpse_comments_template]
DSPMU: पुण्यतिथि पर याद किये गए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी

Leave a Comment