Search

DSPMU के कुलपति अंजनी कुमार मिश्रा ने कहा- नामांकन प्रक्रिया हो पारदर्शी, गलत सूचनाओं पर विश्वास ना करें छात्र

डीएसपीएमयू के कुलपति अंजनी कुमार मिश्रा की फाइल फोटो

Ranchi: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (DSPMU), रांची के कुलपति अंजनी कुमार मिश्रा ने कहा है कि विश्वविद्यालय की नामांकन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी. 

 

उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता के बारे में स्पष्ट जानकारी दी जानी चाहिए ताकि छात्र किसी तरह के भ्रम में ना रहे.

 

कुलपति ने विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव डॉ धनंजय द्विवेदी और परीक्षा नियंत्रक डॉ शुचि संतोष बरवार के साथ बैठक के बाद यह निर्देश दिया. उन्होंने विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागाध्यक्षों से मुलाकात की और उनकी विभागीय स्थिति, विद्यार्थियों की उपस्थिति, अकादमिक प्रगति, पुस्तकालय की स्थिति और शोध कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली.

 

Uploaded Image

 

प्राथमिकताओं की बात करते हुए कुलपति ने कहा कि हमारा सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य 26 जुलाई से शुरु हो रही स्नातक परीक्षा 2026 को सफलता पूर्वक संपन्न कराना है. परीक्षा सत्र नियमित होने के साथ-साथ विद्यार्थियों के हितों का ध्यान रखना भी हमारी प्राथमिकता है.

 

बैठक में कुलपति ने नामांकन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए भी जरुरी दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे नामांकन प्रक्रिया के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सीधे अपने संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क करें. बिना पुष्टि वाली किसी भी जानकारी पर विश्वास करने से बचें. 

Follow us on WhatsApp