Search

DSRVS ने ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइजर के पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

DSRVS: डिजिटल शिक्षा और रोजगार विकास संस्थान ने ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइजर के रिक्त पदों के लिए नोटीफिकेशन जारी किये हैं. DSRVS ने कुल 138 रिक्त पदों पर आवेदन मांगे हैं. आवेदन देने की प्रक्रिया 10 मार्च से शुरु हो चुकी है. और आवेदन देने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित की गयी है. आवेदन देने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डिजिटल शिक्षा और रोजगार विकास संस्थान के ऑफिशियल वेबसाइट www.dsrvsindia.ac.in">http://www.dsrvsindia.ac.in">www.dsrvsindia.ac.in

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें: FSI">https://lagatar.in/fsi-removes-vacancy-for-the-posts-of-technical-associate-apply-soon/35945/">FSI

ने टेक्निकल एसोसिएट के पदों के लिए निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन भरने की तिथि 10 मार्च से 15 अप्रैल 2021 तक है.

पोस्ट डिटेल

  • पोस्ट- ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइज़र
  • पोस्ट संख्या- 138

निर्धारित आयु सीमा

DSRVS के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए जेनरल और ईडब्लयूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 साल से 32 साल निर्धारित की गई है. वहीं ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 18 से 35 साल और ST/SC कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 18 से 37 साल निर्धारित की गयी है.

आवेदन शुल्क

General/Obc/EWS के उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है. ST/SC/PWD के उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क 350 रुपये निर्धारित किया गया है. इसे भी पढ़ें: स्पोर्ट्स">https://lagatar.in/sports-authority-of-india-took-vacancy-in-various-positionssee-update-here/35828/">स्पोर्ट्स

ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखे अपडेट

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किये जायेंगे. परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक प्रश्न 2 मार्क्स के होंगें. कुल प्रश्न 200 मार्कस के पूछे जायेंगे. उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए 2 घंटे समय दिये जायेंगे.

इन विषयों से पूछे जायेंगे प्रश्न

ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइजर के रिक्त पदों की आयोजित परीक्षा में जनरल स्टडी, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबीलिटी, ईंग्लिस जैसे विषयों से बहुविक्लपीय प्रश्न पूछे जायेंगे.

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार डिजिटल शिक्षा और रोजगार विकास संस्थान के ऑफिशियल वेबसाइट www.dsrvsindia.ac.in">http://www.dsrvsindia.ac.in">www.dsrvsindia.ac.in

पर जायें. होमपेज पर दिये गये एडवर्टीजमेंट सेक्शन में जायें. वहां दिये गये लिंक को ओपन करें. और मांगे गये आवश्यक डिटेल्स जैसे नाम, उम्र, जन्म तिथि, पिता का नाम, शैक्षणिक योग्यता इत्यादि भरें. आवेदन प्रक्रिया पूरी करने से पहले उम्मीदवार नोटिफिकेशन डिटेल को देखें. आवेदन फॉर्म में गलती होने के बाद उम्मीदवारों को दुबारा सुधारने का मौका नहीं दिया जायेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp