Search

सीसीएल के डीटी ने किया बीएंडके का दौरा

बेरमो : सीसीएल तकनीकी निर्देशक (ऑपरेशन) एस के गोमासता ने 20 नवंबर को बीएंडके एरिया के एकेकेओसीपी (कोनार -खासमहाल) का निरीक्षण किया. कोयला उत्पादन को लेकर महाप्रबंधक एवं पीओ को प्रेरित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कंपनी अपना कोयला उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी को मिलजुलकर काम करना होगा. श्री गोमासता ने परियोजना विस्तारीकरण, उत्पादन क्षमता आदि पर विस्तार से चर्चा की. सीसीएल अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है. श्री गोमासता ने कहा कि कंपनी को सरकार, स्थानीय लोग विस्थापित, श्रमिक प्रतिनिधि और सभी स्टेकहोल्डर का सहयोग मिलता आ रहा है. उन्होंने कोयला उत्पादन, प्रेषण, खदान विस्तार, पर्यावरण मंजूरी एवं भूमि संबंधित मुद्दों पर विस्तारर से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही एरिया के उत्पादन लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने को कहा. इसके लिए जो भी संसाधन की जरूरत होगी मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. दौरे पर जीएम एमके राव, पीओ दिनेश गुप्ता सहित दर्जनों अधिकारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें :स्वच्छता">https://lagatar.in/chirkunda-municipal-council-first-in-cleanliness-survey/">स्वच्छता

सर्वेक्षण में चिरकुंडा नगर परिषद प्रथम   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp