कुछ दिन पहले दुर्घटना में चार लोगों की मौत हुई थी
बता दें कि कुछ दिन पहले ही ममरला क्षेत्र में सड़क दुर्घटना हो गई थी. उसमे चार लोगों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. इसे लेकर दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया गया. क्षेत्र में इस तरह की दुर्घटना फिर से ना हो इसे लेकर उक्त क्षेत्र में ओवरस्पीडिंग नियंत्रण करने के लिए रंबल स्ट्रिप लगाने का निर्णय लिया गया. इसे भी पढ़ें- ये">https://lagatar.in/what-an-online-system-dr-shukla-mohanty-is-still-the-principal-of-womens-university-on-the-chancellors-portal-on-online-enrolment/">येकैसा ऑनलाइन सिस्टम: नामांकन तो ऑनलाइन पर चांसलर पोर्टल पर अब भी डॉ शुक्ला मोहांती ही वीमेंस यूनिवर्सिटी की प्रिंसिपल जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों की उपस्थिति में SH03 सड़क का संयुक्त निरीक्षण किया गया. सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण के लिए आमजनों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के संबंध में जागरूक करने पर चर्चा की गई. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल खूंटी, मोटरयान निरीक्षक, थाना प्रभारी तोरपा, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक, रोड इंजीनियरिंग एनालिस्ट और आईटी सहायक उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- CM">https://lagatar.in/cm-writes-to-pm-modi-urging-to-release-312-crores-allotted/">CM
ने PM मोदी को लिखा पत्र, आवंटित किये गए 312 करोड़ जारी करने का आग्रह [wpse_comments_template]
Leave a Comment