New Delhi : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) इस बार फीस नहीं बढ़ाएगी. ऐसा कोरोना महामारी के कारण किया गया है. मालूम हो कि लोगों की आमदनी में गिरावट आई है और बहुत से लोगों के रोजगार चले गये हैं. इन कारणों से दिल्ली विश्वविद्यालय ने फीस न बढ़ाने का फैसला किया है. साथ ही डीयू ने छात्रों को एक और राहत दी है. दाखिला फीस भरने के बाद यदि कोई छात्र अपना नाम वापस लेना चाहता हो तो विश्वविद्यालय ऐसे छात्रों को पूरी फीस वापस करेगा. मालूम हो कि हर साल बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यों के विद्यार्थी डीयू में दाखिला लेते है. किसी अन्य पाठ्यक्रम, शिक्षण संस्थान में यदि छात्र का दाखिला हो गया है और इस वजह से वह दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला नहीं लेना चाहता तो ऐसी स्थिति में भी छात्र की फीस वापस कर दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें –मनिका में 256 मजदूरों को पांच वर्षों से नहीं मिला बेरोगारी भत्ता, दोषियों पर सर्टिफिकेट केस दर्ज
31 अक्टूबर से पहले देनी होगी सूचना
इस संबंध में डीयू दाखिला समिति का कहना है कि छात्रों को 31 अक्टूबर से पहले इस बारे में विश्वविद्यालय प्रशासन को सूचित करना होगा. दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला पा चुके छात्र यदि 31 अक्टूबर से पहले अपना नाम वापस लेते हैं तो उनको पूरी फीस वापस की जाएगी. वहीं दूसरी ओर यदि कोई छात्र 31 अक्टूबर के बाद अपनी सीट छोड़ना चाहता है तो ऐसी स्थिति में प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में 1000 का शुल्क विश्वविद्यालय वसूलेगा.
दाखिला प्रक्रिया दो अगस्त से शुरू है
डीयू के विभिन्न कालेजों में दाखिले की प्रक्रिया गत 2 अगस्त से शुरू हो गयी है. इस बार बड़ी संख्या में 12वीं के छात्रों ने अच्छे अंक अर्जित किए हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय के मुताबिक ऐसे में कॉलेजों में दाखिले बढ़ाए जा सकते हैं. कहा जा रहा है कि इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों की पात्रता सूची भी पहले के मुकाबले और अधिक ऊपर जा सकती है.
इसे भी पढ़ें –WhatsApp पर आया जबरदस्त फीचर, एक बार देखा फोटो-वीडियो तो नहीं दिखेगा दोबारा
अंडर- ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए 31 अगस्त तक आवेदन
अंडर- ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए 31 अगस्त तक आवेदन फार्म भरा जा सकता है। दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा शुरू की गई यह दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है. दिल्ली विश्वविद्यालय में जहां अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए दाखिला प्रक्रिया गत सोमवार 2 अगस्त से शुरू हुई है, वहीं पोस्ट ग्रेजुएट कार्यक्रम के लिए दाखिला प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू हो चुकी है.
Leave a Reply