Search

Dubai: ऑस्ट्रेलिया T20 WC क्रिकेट का नया बादशाह, न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया

Dubai :  टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पहली बार टी20 चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया. रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गये इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मिशेल मार्श की नाबाद 77 और डेविड वार्नर की 53 रनों की पारी की बदौलत महज 18.5 ओवर में 2 विकेट खोकर ही ये लक्ष्य हासिल कर लिया.अब तक वेस्टइंडीज, भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका ने टी20 ट्रॉफी जीती है. इस लिस्ट में अब  आस्ट्रेलिया का नाम भी जुड़ गया.ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह 8वां आईसीसी खिताब है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम 5 वनडे वर्ल्ड कप और 2 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है.

इसे भी पढ़ें-Dubai:">https://lagatar.in/dubai-earthquake-tremors-magnitude-6-2-just-before-t20-world-cup-final/">Dubai:

T20 वर्ल्ड कप फाइनल के ठीक पहले भूकंप के झटके, तीव्रता 6.2 थी

फाइनल मुकाबले का सर्वाधिक स्कोर खड़ा

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 173 रनों का लक्ष्य मिला था. न्यूजीलैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल मुकाबले का सर्वाधिक स्कोर खड़ा किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 172 रन बनाए. कप्तान केन विलियमसन ने 48 गेंदों पर 85 रनों की शानदार पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने अच्छी गेंदबाजी की और सर्वाधिक तीन विकेट लिए. जबकि एडम जम्पा ने एक विकेट हासिल किये. मालूम हो कि केन विलियमसन की न्यूजीलैंड टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल का जगह बनायी थी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को हराकर खिताबी मुकाबला खेलने की पात्रता हासिल की थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp