Dubai : टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पहली बार टी20 चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया. रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गये इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मिशेल मार्श की नाबाद 77 और डेविड वार्नर की 53 रनों की पारी की बदौलत महज 18.5 ओवर में 2 विकेट खोकर ही ये लक्ष्य हासिल कर लिया.अब तक वेस्टइंडीज, भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका ने टी20 ट्रॉफी जीती है. इस लिस्ट में अब आस्ट्रेलिया का नाम भी जुड़ गया.ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह 8वां आईसीसी खिताब है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम 5 वनडे वर्ल्ड कप और 2 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है.
इसे भी पढ़ें-Dubai:">https://lagatar.in/dubai-earthquake-tremors-magnitude-6-2-just-before-t20-world-cup-final/">Dubai:T20 वर्ल्ड कप फाइनल के ठीक पहले भूकंप के झटके, तीव्रता 6.2 थी

Leave a Comment