NewDelhi : देशभर में जारी ठंड और कोहरे के कारण कई ट्रेनों की रफ्तार थम सी गयी है. राइट टाइम चलते वाली ट्रेनें भी घंटों देर से चल रही हैं. ठंड और घने कोहरे के कारण देशभर में आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. रेल यातायात की बात करें तो घने कोहरे के चलते ट्रेनों के पहिए सुस्त पड़ गये हैं. ट्रेनों के लेट से चलने के कारण रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों का भीषण ठंड में हाल-बेहाल है. जानकारी के अनुसार दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शामिल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर इसका असर साफ दिखाई दे रहा है.
नयी दिल्ली राजेंद्र नगर तेजस एक्सप्रेस 9 घंटे की देरी से चल रही है
खबरों के अनुसार यहां ट्रेनें 10-10 घंटे की देर से चल रही हैं. यहां से होकर गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेने कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं. यात्री त्राहिमाम हो रहे हैं. कोहरा इस कदर छाया रहता है कि इस स्टेशन से होकर गुजरने वाली नयी दिल्ली राजेंद्र नगर तेजस एक्सप्रेस 9 घंटे की देरी से चल रही है. नयी दिल्ली भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस भी 9 घंटे लेट है. भुवनेश्वर नयी दिल्ली राजधा नी एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल और विभूति एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई-कई घंटे की देर से चल रही हैं. भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री ने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे की ट्रेन थी, वह हमें शाम 6 बजे मिली. अभी ट्रेन आठ-नौ घंटे की देर से चल रही है.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की स्थिति
12310 नयी दिल्ली राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस 9 घंटे की देरी से, 22811 भुवनेश्वर नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 8 घंटे की देरी से चल रही है. 20818 नयी दिल्ली भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस 10 घंटे की देरी से और 12875 पुरी आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस 3 घंटे की देर से चल रही है. 07647 सिकंदराबाद दानापुर स्पेशल 8 घंटे की देर से, 13005 हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल एक्सप्रेस 2 घंटे की देर से और 12333 विभूति एक्सप्रेस 6 घंटे की देर से चल रही है. 12311 हावड़ा कालका नेताजी एक्सप्रेस 1 घंटे देर से, 13152 जम्मू तवी कोलकाता एक्सप्रेस 5:30 घंटे की देर से और 18428 आनंद विहार पुरी एक्सप्रेस 6:30 घंटे की देर से चल रही है. 15667 गांधीधाम कामाख्या एक्सप्रेस 4 घंटे की देर से, 12380 अमृतसर सियालदह जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 5 घंटे की देर से, 20802 नयी दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस 2 घंटे की देर से, 12802 नयी दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2 घंटे लेट चल रही है.