Search

लगातार बारिश से यूसिल कॉलोनी की चहारदीवारी ढही, खुली भ्रष्टाचार की पोल

Jadugoda : लगातार बारिश से यूसिल कॉलोनी में गुरा नदी से सटी चहारदीवारी बीती रात ढह गई. इधर एक साल पहले बनी चहारदीवारी ने यूसिल में योजनाओं के नाम पर कमीशन खोरी का राज पहली बरसात ने खोल कर रख दी. यूसिल कॉलोनी की सुरक्षा पुख्ता हो इसे लेकर करोड़ों की लागत से एक साल पहले इस चहारदीवारी का निर्माण कराया गया था.इधर चहारदीवारी के ढह जाने से कंपनी कॉलोनी में असमाजिक तत्वों का प्रवेश का रास्ता खुल गया है. इसी रास्ते से अपराधी कॉलोनी में घुस कर आसानी से घटना को अंजाम देकर भागने में सफल हो सकते हैं. यह क्षेत्र चोरों के लिए सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है.यूसिल कॉलोनी की चहारदीवारी के घटिया निर्माण को लेकर शुरू से ही आवाज उठती रही है. बहरहाल देखना यह है कि यूसिल प्रबंधन भ्रष्टाचार की भेट चढ़ी चहारदीवारी निर्माण पर आगे क्या कारवाई करती है. या फिर मामले को रफा-दफा कर फाइल को दबा देती है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp