Search

लगातार हो रही बारिश से तेनुघाट बांध का जलस्तर बढ़ा, खोले जायेंगे 3 गेट, रहें सावधान

Bermo: लगातार हो रही बारिश ने बोकारो में आफत ला दी है. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. तेनुघाट बांध का भी जलस्तर बढ़ने लगा है. जिसके कारण तेनुघाट बांध के तीन गेट को खोलने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में बाढ नियंत्रण कोषांग, तेनुघाट बांध प्रमंडल के नोडल पदाधिकारी पंकज कुमार ने सूचना जारी की है. (पढ़ें, वकील">https://lagatar.in/kolkata-police-will-take-voice-sample-of-lawyer-rajiv-kumar-ed-will-have-to-wait-for-remand/">वकील

राजीव कुमार की वॉइस सैंपल लेगी कोलकाता पुलिस, ED को रिमांड के लिए करना होगा इंतजार)

गेट खुलने पर बढ़ेगा दामोदर नदी का जलश्राव

पंकज कुमार ने सूचना जारी करके कहा कि 20 अगस्त को अपराह्न 03.00 बजे से 04.00 बजे के बीच तेनुघाट बांध का 3 रेडियल गेट खोला जायेगा. जिससे दामोदर नदी का जलश्राव बढ़कर करीब 18000 / 510. 09 क्यूसेक/क्यूबीक मी. पर सेकेंड हो जायेगा. जरुरत पड़ने पर बांध प्रबंधन द्वारा अतिरिक्त गेट भी खोला जा सकता है. ऐसे में आम जनों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. विशेषकर दामोदर नदी के निचले इलाकों के लोग विशेष सतर्कता बरतें. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/tree-fell-in-ranchi-civil-court-many-vehicles-damaged/">रांची

सिविल कोर्ट में गिरा पेड़, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp