Search

कोरोना के कारण सूबे में स्कूली शिक्षा पर पड़ रहा प्रतिकूल प्रभाव, मुख्यमंत्री लें संज्ञान : सुदेश महतो

Ranchi : आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा है कि कोरोना महामारी का असर सिर्फ स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था पर ही नहीं पड़ा है, बल्कि इसका प्रतिकूल प्रभाव सभी क्षेत्रों पर पड़ा है. खासकर शिक्षा के क्षेत्र में. स्कूली छात्र-छात्राएं इससे व्यापक रूप से प्रभावित हो रहे हैं. पिछले कुछ महीनों से हमारे शिक्षा मंत्री गंभीर रूप से अस्वस्थ हैं और इस कारण राज्य की शिक्षा व्यवस्था में ठोस निर्णय क्षमता का अभाव दिख रहा है. मुख्यमंत्री जी को इस विषय पर गंभीर समीक्षा करने की जरूरत है.फिलहाल स्कूल बंद होने की वजह से छात्रों को किताबें वगैरह नहीं मिल रही हैं. घर पर कंप्यूटर, इंटरनेट या पर्याप्त संख्या में मोबाइल ना होने के कारण ऑनलाइन पढ़ाई में छात्रों को परेशानियां हो रही हैं. वहीं लड़कों को लड़कियों से ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है. कोरोना के कारण हुए आर्थिक तंगी के कारण लड़कियों की पढ़ाई छूटने का भी डर शामिल हो गया है. आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों के समक्ष कोरोना लॉकडाउन के बाद उनके घर में आर्थिक तंगी हो गई है और उनके पास खाने को भी कुछ नहीं बचा है. ये परिवार ऐसे हालात में बच्चों खासकर लड़कियों की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाने की स्थिति में नहीं हैं.

10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए विशेष कोचिंग की व्यवस्था करें

10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इन कक्षाओं की पढ़ाई उनके भविष्य की नींव डालती है. सिर्फ पास करवा देने पर उनके आगे की प्रतियोगिता परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने की क्षमता को कमजोर कर सकती है. इनके लिए विशेष कोचिंग की व्यवस्था करनी होगी. मुख्यमंत्री से यह अपील है कि वे खुद इस विषय को गंभीरता से लेते हुए झारखंड के छात्रों की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp