दिल्ली में भी कई ट्रेनें और कुछ फ्लाइट विजिबिलिटी घटने के कारण लेट होने की खबर है. NewDelhi : देश के उत्तरी और मध्य भारत के राज्यों में ठंड का प्रकोप जारी है. घने कोहरे का असर यूपी के 64 जिलों में दिख रहा है. विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिर गयी है, इसके कारण 67 ट्रेनें 10 घंटे देर से पहुंचीं है. बिहार के पटना समेत कई जिलों और राजस्थान के जयपुर समेत 19 जिलों के स्कूलों में आठवीं कक्षा तक छुट्टी की घोषणा की गयी है. दिल्ली में भी कई ट्रेनें और कुछ फ्लाइट विजिबिलिटी घटने के कारण लेट होने की खबर है. तमिलनाडु में चेन्नई एयरपोर्ट की बात करें तो कई फ्लाइट निर्धारित समय टेक ऑफ नहीं कर कर सकी हैं.
हिमाचल में बर्फबारी जारी, कई शहरों में तापमान में गिरावट
हिमाचल में बर्फबारी जारी है. राज्य के कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. शिमला का अधिकतम तापमान 11.4 डिग्री गिरकर 5.6 डिग्री पर आ गया है. बता दें कि मौसम विभाग द्वारा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत 15 राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. तमिलनाडु, पुडुचेरी, अरुणाचल, असम, मेघालय, नगालैंड में बारिश होने की बात कही जा रही है. कश्मीर में न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है. पारा माइनस में बना हुआ है. श्रीनगर में तापमान -3 डिग्री C, गुलमर्ग में तापमान -5.6 डिग्री C, पहलगाम में -6.2 डिग्री C, काजीगुंड में -4 डिग्रीC, कोनीबल में -3.6 डिग्री C, कुपवाड़ा में -4 डिग्रीC दर्ज किये जाने की खबर है. 14 जनवरी को 9 राज्यों में बारिश होने का अनुमान
14 जनवरी को 9 राज्यों अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में बारिश होने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा यूपी, राजस्थान सहित हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, में घने कोहरा का असर रहेगा. तमिलनाडु, पुडुचेरी में वज्रपात का अलर्ट है. साथ ही मछुआरों को समुद्री तटों से दूरी बनाए रखने की चेतावनी दी गयी है, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और केरल में भी बिजली गिरने की बात कही गयी है. 15 जनवरी की बात करें तो 3 राज्यों तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर,मिजोरम और त्रिपुरा लहित हिमाचल, यूपी, में घना कोहरा छाया रहेगा.
Leave a Comment