Search

हिमाचल में भारी बारिश से त्राहिमाम, कांगड़ा में चक्की नदी पर बना रेलवे पुल बहा, कई लापता, 10 -12 घर नदी में समा गये

Shimla : हिमाचल में भारी बारिश से लोग त्राहिमाम हैं. राज्य में भारी तबाही की खबर है. मंडी और चंबा जिले सबसे ज्यादा प्रभावित बताये जाते हैं. पिछले 24 घंटों में चंबा के भटियात में तीन, मंडी में एक और कांगड़ा के शाहपुर में मकान गिरने से 9 साल की बच्ची की मौत हो गयी है. चंबा और मंडी जिले में 15 से ज्यादा लोग लापता हो गये है. खबर है कि हमीरपुर में 10 -12 घर नदी में समा गये. इनमें फंसे 19 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. मंडी के गोहर में पहाड़ी धंसने के कारण काशन पंचायत के जड़ोंन गांव में एक ही परिवार के आठ सदस्य दब गये हैं. मौके पर अभी राहत एवं बचाव कार्य जारी है. एक टापू पर फंसे लोगों को सेना और NDRF के जवानों ने 11 घंटे बाद रेस्क्यू कर लिया है. कांगड़ा में भारी बारिश से चक्की नदी में बना पंजाब और हिमाचल को जोड़ने वाला रेलवे पुल बहने की खबर है. इस पुल को एक सप्ताह पहले असुरक्षित घोषित कर दिया गया था. इसलिए अगस्त के पहले सप्ताह में इसे बंद कर दिया था.इस मानसून में सड़क हादसों, बादल फटने, बाढ़, भूस्खलन में अब तक 217 लोगों की मौत हो चुकी है. शिमला जिले में सबसे ज्यादा 35 लोग मारे गये हैं.. कुल्लू में 31 लोगों की मौत हो गयी .   इसे भी पढ़ें : मुंबई">https://lagatar.in/mumbai-police-received-threat-from-pakistans-whatsapp-number-then-26-11-like-terrorists-will-attack/">मुंबई

पुलिस को पाकिस्तान के वॉट्सऐप नंबर से मिली धमकी, फिर 26/11 जैसा आतंकी हमला करेंगे…

नदियों पर बने बांध खतरे के निशान को छू रहे

राज्य की अधिकतर नदियों पर बने बांध खतरे के निशान पर पहुंच गये हैं. लारजी बांध खतरे के निशान 970 मीटर की तुलना में 969 मीटर तक भर चुका है. नाथपा डेम 1494.5 मीटर की तुलना में 1494 मीटर, सैंज 1753 की तुलना में 1752 मीटर, चांजू-एक 1441 की अपेक्षा 1440.10 मीटर तक भर गया है.

कांगड़ा में सबसे ज्यादा 346.6 मिलीमीटर बारिश

हिमाचल में बीते 24 घंटे के दौरान कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 346.6 मिलीमीटर(MM) बारिश हुई है. मंडी में 119.6 MM, डलहौजी में 111 MM, पालमपुर में 113 MM, सुंदरनगर में 77.7 MM, धर्मशाला में 333 MM, बरठीं में 60 शिमला में 57.7 MM और कुफरी में 69 MM बारिश रिकार्ड की गयी. स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले 96 घंटे तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. आज और कल भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. यह अलर्ट लाहौल स्पीति को छोड़ बाकी 11 जिलों को दिया गया है. इसे भी पढ़ें :  मौसम">https://lagatar.in/meteorological-department-issued-red-alert-in-jharkhand-warning-of-heavy-rain-in-many-states/">मौसम

विभाग ने झारखंड में जारी किया रेड अलर्ट, कई राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी

कार में बहे 6 लोग, 1 लड़की का शव मिला

मंडी के कटौला के बागी नाला में बाढ़ में एक कार और इसमें सवार छह लोग बह गये. 15 साल की लड़की का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. उधर, चंबा जिला में चुवाड़ी के बनेट गांव में भूस्खलन के बाद तीन लोग लापता बताये गये है.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp