मृतक के परिवार से मिली मंत्री अन्नपूर्णा देवी, हर संभव मदद का दिया भरोसा )
स्टूडेंट्स नहीं होने के कारण घट गयी आमदनी- फुटपाथ दुकानदार
alt="" width="600" height="400" /> डीएसपीएमयू के पास फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों का कहना है कि छुट्टी के बाद काफी कम स्टूडेंट्स कॉलेज आ रहे हैं. इससे उनके रोजगार पर असर पड़ रहा है. पहले की तुलना में अब आधे से भी कम समान बिक रहा है. जिसकी वजह से उनकी आमदनी घट गयी है. ऐसे में वे कम सामान ही बना रहे हैं. इसे भी पढ़ें : आजादी">https://lagatar.in/road-will-be-built-for-the-first-time-after-independence-forest-department-is-not-giving-noc-resentment-among-villagers/">आजादी
के बाद पहली बार सड़क स्वीकृत, वन विभाग नहीं दे रहा एनओसी, ग्रामीणों में आक्रोश
पहले की तुलना में कम मिल रही सवारी- ई-रिक्शा
डीएसपीएमयू से कचहरी चौक तक चलने वाली ई-रिक्शा वालों ने बताया कि छुट्टी के बाद स्टूडेंट्स क्लास करने नहीं आ रहे हैं. ठंड की वजह से भी पहले की तुलना में कम छात्र कॉलेज आ रहे हैं. जिससे उनकी सवारी भी कम हो गयी है. इससे उनकी इनकम पर भी असर पड़ रहा है. ई-रिक्शा वाले का कहना है कि पहले वो एक दिन में जितना कमाते थे, अभी उसका आधा ही कमाई हो रही है. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/pooja-singhal-came-out-jail-after-eight-months-husband-had-come-to-pick-up-jail-gate/">BREAKING: आठ महीने बाद जेल से निकली पूजा सिंघल, पति आए थे लेने जेल गेट [wpse_comments_template]

Leave a Comment