Bermo: गोमिया प्रखंड में पिछले एक सप्ताह से विद्यार्थी परेशान हैं. परेशानी की वजह डिजिटल सिग्नेचर नहीं होना है. इसकी वजह से विद्यार्थियों का जाति, आवासीय और आय का सर्टिफिकेट नहीं बन रहा है. इससे वे कई रिक्तियों के लिए फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-महिलाओं के लिए हर मर्ज की दवा है आइरन लेडी सरस्वती
दरअसल मामला यह है कि 25 फरवरी को गोमिया के सीओ ओमप्रकाश मंडल का स्थानांतरण रांची के हेहल में हो गया. वहीं 1 मार्च को सीओ के डिजिटल सिग्नेचर का अवधि भी पूरा हो गया. साथ ही डिजिटल सिग्नेचर का समय भी पूरा हो गया था. इसके कारण कार्यालय की ओर से तुरंत डिजिटल सिग्नेचर नहीं बनाया गया. उनका कहना था कि नए सीओ के पदभार लेने के बाद ही डिजिटल सिग्नेचर बन पायेगा.
देखें वीडियो-
नहीं बन पा रहे प्रमाणपत्र
डिजिटल सिग्नेचर नही होने से छात्र एवं छात्राओं का जाति, आवासीय और आय प्रमाणपत्र नहीं बन रहा है. वे कई परीक्षाओं के फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. जबकि इन दिनों झारखंड लोक सेवा आयोग का फॉर्म भरा जा रहा है. इसमें छात्रों को जाति, आवासीय और आय प्रमाणपत्र की आवश्यकता पड़ती है.
इसे भी पढ़ें- बोकारो: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं को किया गया जागरूक और सम्मानित
बीडीओ को मिला प्रभार
इस मामले पर उपायुक्त ने तत्कालीन सीओ ओमप्रकाश मंडल को गोमिया के बीडीओ कपिल कुमार को प्रभार देने का आदेश दिया है. इस संबंध में बीडीओ सह प्रभारी सीओ कपिल कुमार ने कहा कि अभी एक घंटे पहले प्रभार लिया है. एक दिन में डिजिटल सिग्नेचर बन जायेगा. उसके बाद काम हो जायेगा.
इसे भी पढ़ें- HCL ने असिस्टेंट फोरमैन और माइनिंग मेट के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन