Ranchi : शहर में विभिन्न स्थानों पर कचरा नहीं उठने से गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है. इसमें वेजीटेबल मार्केट, कचहरी रोड, विक्रांत चौक, अपर बाजार समेत अन्य इलाकों में हर जगह कचरा से भरा रहा. लोगों ने बताया कि शनिवार को नगर निगम का सफाई कर्मी कचरा उठाने नहीं पहुंचा है.
इसकी वजह से दिन भर शहर में जहा तहां कचरा पसरा रहा. सबसे ज्यादा कचरा रातू रोड स्थित वेजीटेबल मार्केट में दिखने को मिला. यहां इन कचरों से बदबू भी आने लगी थी.
यहां पर हर दिन सब्जी बेचने वाले व्यापारियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. एक ओर गंदगी का अंबार फैला था. वहीं दूसरी ओर खुलें में लोग साग सब्जी बेचेते हुए दिखाई दिए.
बीमारी व मच्छर का आतंक, बढ़ा खतरा
लोगों ने बताया कि यही स्थिति रही तो शहर में मलेरिया और टायफॉइड जैसे गंभीर बीमारी होने की संभावना हो सकती है. नगर निगम के कर्मी शनिवार को कचरा उठाने नहीं पहुंचे है. इसकी वजह से कचरा रोड में भी फैल गई है. रोड पर चलने वाले लोगों को कचरा से होकर सफर करना पड़ा.
Leave a Comment