इन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन
12332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस ( 23.12.2021 को होने वाली यात्रा ) के मार्ग को सानेहवाल-चंडीगढ़ के रास्ते परिवर्तित किया जाएगा. 12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस ( 23.12.2021 को होने वाली यात्रा ) के मार्ग को चंडीगढ़-सानेहवाल के रास्ते परिवर्तित किया जाएगा.संक्षिप्त समापन, संक्षिप्त प्रारंभ
13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस ( 21.12.2021 को होने वाली यात्रा ) का सहारनपुर में संक्षिप्त समापन होगा. 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस ( 23.12.2021 को होने वाली यात्रा ) का सहारनपुर से संक्षिप्त यात्रा प्रारंभ होगा.पुनर्निर्धारण
13006 अमृतसर - हावड़ा एक्सप्रेस (24.12.2021 को होने वाली यात्रा) को अमृतसर से 145 मिनट की अवधि हेतु पुनर्निर्धारित किया जाएगा. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-assembly-house-adjourned-till-12-noon-uproar-on-jpsc/">झारखंडविधानसभा: सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित,JPSC पर होता रहा हंगामा [wpse_comments_template]
Leave a Comment