Ranchi : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रांची से खड़कपुर मार्ग वाली छह ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. वहीं 14 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. जबकि दो ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. जबकि दो ट्रेनें आंशिक समापन और आंशिक प्रारंभ पर चलेंगी.
ट्रेनें रद्द रहेंगी
- – ट्रेन संख्या 13504/13503 बर्द्धमान – हटिया – बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
- – ट्रेन संख्या 08641/08642 आद्रा – बरकाकाना – आद्रा मेमू 1 से 5 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
- – ट्रेन संख्या 03597/03598 रांची – आसनसोल – रांची मेमू 1 से 5 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
- – ट्रेन संख्या 08695/08696 बोकारो स्टील सिटी – रांची – बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर 1 से 5 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
- – ट्रेन संख्या 18601/18602 टाटानगर – हटिया – टाटानगर एक्सप्रेस 1 से 5 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
- – ट्रेन संख्या 18085/18086 खड़गपुर – रांची – खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस 1 से 5 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों का आंशिक समापन/आंशिक प्रारंभ
- – 1 से 5 दिसंबर तक ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस का आंशिक समापन और आंशिक प्रारंभ आद्रा स्टेशन होगा. इन ट्रेनों का आद्रा-हटिया-आद्रा के बीच परिचालन रद्द रहेगा.
ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
- – ट्रेन संख्या 20898/20897 रांची – हावड़ा – रांची वंदे भारत एक्सप्रेस 1 से 5 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग मूरी-कोटशीला-पुरुलिया-चांडिल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मूरी-गुण्डा बिहार – चांडिल होकर चलेगी.
- – ट्रेन संख्या 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस 1 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग मूरी-कोटशीला-पुरुलिया-चांडिल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मूरी-गुंडा बिहार-चांडिल होकर चलेगी.
- – ट्रेन संख्या 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 1 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग मूरी-कोटशीला-बोकारो स्टील सिटी- चंद्रपुरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मूरी-बरकाकाना-चंद्रपुरा होकर चलेगी.
- – ट्रेन संख्या 18428 आनंदविहार टर्मिनल-पूरी एक्सप्रेस 1 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग राजाबेरा-बोकारो स्टील सिटी- कोटशीला-चांडिल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोमो-अनारा-पुरुलिया-चांडिल होकर चलेगी.
- – ट्रेन संख्या 13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस 1 एवं 5 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग मूरी-कोटशीला-बोकारो स्टील सिटी- चंद्रपुरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मूरी-बरकाकाना-चंद्रपुरा होकर चलेगी.
- – ट्रेन संख्या 12020 रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस 3 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग मूरी-कोटशीला-बोकारो स्टील सिटी- चंद्रपुरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मूरी-बरकाकाना-चंद्रपुरा होकर चलेगी .
- – ट्रेन संख्या 13319 दुमका-रांची एक्सप्रेस 2 से 5 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग चंद्रपुरा-बोकारो स्टील सिटी-कोटशीला- मूरी के स्थान पर परिवर्तन मार्ग चंद्रपुरा-बरकाकाना-मूरी होकर चलेगी.
- – ट्रेन संख्या 12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस 2 से 5 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग चंद्रपुरा-बोकारो स्टील सिटी- कोटशीला-मूरी के स्थान पर परिवर्तन मार्ग चंद्रपुरा-बरकाकाना-मूरी होकर चलेगी.
- – ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-आलप्पुझा एक्सप्रेस 2 से 5 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग चंद्रपुरा-बोकारो स्टील सिटी- कोटशीला-मूरी के स्थान पर परिवर्तन मार्ग चंद्रपुरा-बरकाकाना-मूरी होकर चलेगी.
- – ट्रेन संख्या 12818 आनंदविहार टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस 2 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग चंद्रपुरा-बोकारो स्टील सिटी- कोटशीला-मूरी के स्थान पर परिवर्तन मार्ग चंद्रपुरा-बरकाकाना-मूरी होकर चलेगी.
- – ट्रेन संख्या 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस 2 से 5 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग चंद्रपुरा-बोकारो स्टील सिटी- कोटशीला-मूरी के स्थान पर परिवर्तन मार्ग चंद्रपुरा-बरकाकाना-मूरी होकर चलेगी.
- – ट्रेन संख्या 22891/22892 हावड़ा-रांची-हावड़ा एक्सप्रेस 4 एवं 5 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग मूरी-कोटशीला-पुरुलिया- चांडिल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मूरी-गुंडा बिहार-चांडिल होकर चलेगी.
- – ट्रेन संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस 5 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग चंद्रपुरा-बोकारो स्टील सिटी-कोटशीला- मूरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चंद्रपुरा-बरकाकाना-मूरी होकर चलेगी.
- – ट्रेन संख्या 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस 5 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग मूरी-कोटशीला-बोकारो स्टील सिटी-चंद्रपुरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मूरी-बरकाकाना-चंद्रपुरा होकर चलेगी.
ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन :
- – ट्रेन संख्या 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी 5 दिसंबर को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 1 घंटे विलंब से भुवनेश्वर से प्रस्थान करेगी.
- – ट्रेन संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल 5 दिसंबर को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 1 घंटे विलंब से धनबाद से प्रस्थान करेगी.
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
Login
0 आपके विचार...
Oldest