Search

बेरमो में बारिश से मनरेगा के तहत बने कुएं हुए जमींदोज, लाभुक परेशान

Bermo: पिछले एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश के कारण बेरमो अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में कहीं गरीब के मिट्टी के मकान गिरे हैं तो कहीं मनरेगा अंतर्गत निर्माणाधीन कुएं लगातार जमींदोज हो रहे हैं. गोमिया प्रखंड के बांध पंचायत के दुधमटिया ग्राम में बुधन रविदास का मिट्टी का मकान गिर गया है. बुधन रविदास नेत्रहीन है. उसकी पत्नी बसंती देवी ने बताया कि लगातार बारिश के कारण मिट्टी का मकान धीरे-धीरे गिर गया. अब उनके लिए इस बारिश में रहना मुश्किल हो गया है. इसे भी पढ़ें-  जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/pm-modi-called-an-important-meeting-on-june-24-on-jammu-and-kashmir-amit-shah-ajit-doval-will-be-involved-farooq-abdullah-mehbooba-mufti-invited/91684/">जम्मू-कश्मीर

पर पीएम मोदी ने 24 जून को बुलाई अहम बैठक, अमित शाह, अजीत डोभाल रहेंगे शामिल, फारुख अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती को न्योता!

ताहिर का मकान क्षतिग्रस्त हो गया

इसी प्रकार गोमिया प्रखंड के ही चतरोचट्टी गांव के नूरजहां, अरुण रविदास और मंगरो गांव के ताहिर अंसारी का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं कसमार प्रखंड के सिंहपुर पंचायत सचिवालय के बगल में बन रहे धीरेंद्र महतो का मनरेगा कूप भी पूरी तरह से जमींदोज हो गया है. वह भी उसी स्थिति में जब कूप का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने को था. बताया गया कि कूप में ईंट जुड़ाई का काम मात्र तीन-चार फीट ही बाकी रह गया था. एक दो दिनों में कूप बनाकर पूरी तरह से तैयार हो जाता. इसे भी पढ़ें-   रांची:">https://lagatar.in/ranchi-police-raid-in-childrens-improvement-home-mobile-cigarettes-and-many-other-items-recovered/91855/">रांची:

बाल सुधार गृह में पुलिस का छापा, मोबाइल, सिगरेट समेत कई अन्य सामान बरामद कहा कि लगातार बारिश के कारण जमीन में काफी नमी बन गई थी. जिसके चलते शनिवार को कुआं अचानक पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. इससे लाभुक के परिवार चिंतित हैं. कोरोना काल में उनकी परेशानी और बढ़ गयी है. महतो ने कहा कि कूप निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला था, उस स्थिति में वह धंस जाने से भारी नुकसान हुआ है. अगर उसकी क्षतिपूर्ति नहीं मिली तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इसे भी पढ़ें- अब">https://lagatar.in/now-railways-will-make-commercial-use-of-these-15-stadiums-of-the-country-including-ranchi/92116/">अब

रांची समेत देश के इन 15 स्टेडियमों का व्यवसायिक इस्तेमाल करेगा रेलवे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp