कुबेर में ऑनलाइन पेमेंट नहीं होने से रजिस्ट्री ठप, सरकार को हो रहा राजस्व का नुकसान

Ranchi : रांची समेत झारखंड के सभी निबंधन कार्यालयों में रजिस्ट्री एवं विवाह निबंधन का कार्य पिछले कुछ दिनों से बाधित है. तकनीकी समस्याओं के कारण स्टांप और फीस जमा करने वाली वेबसाइट कुबेर (राजस्व वसूलने के लिए बना सॉफ्टवेयर) पर भुगतान नहीं हो पा रहा है. साथ ही अन्य चालान भी नहीं कट रहा है. इससे रजिस्ट्री और अन्य सभी कार्य नहीं हो पा रहे हैं, जिनमें ऑनलाइन भुगतान की आवश्यकता होती है. जानकारी के अनुसार, वेबसाइट में यह परेशानी शनिवार से ही है. कुबेर के ठीक से काम नहीं करने के कारण सोमवार को लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा. वहीं आज मंगलवार को जैसे ही निबंधन कार्यालय खुला, वैसे ही काफी संख्या में अधिवक्ता और आम लोग अपना कार्य कराने ऑफिस पहुंचे, जिनमें से ज्यादातर को बैरंग वापस लौटना पड़ा. कार्य सुचारू रूप से नहीं होने के कारण घर, जमीन, फ्लैट समेत अन्य दस्तावेजों की रजिस्ट्री कराने आये लोगों को काफी परेशानी हुई. बताते चलें कि सिर्फ रांची जिले में करीब 100 दस्तावेजों का निबंधन किया जाता है. जिससे सरकार को राजस्व की प्राप्ति होती है. लेकिन कुबेर के ठीक से काम नहीं करने के कारण यह आंकड़ा दहाई तक भी नहीं पहुंच रहा, जिससे राज्य सरकार को राजस्व का बड़ा नुकसान हो रहा है.
Leave a Comment