Bhandara (Lohardaga): जिले के भंडरा प्रखंड के ग्राम कचमची निवासी और कांग्रेसी नेता लाल उमा शंकर नाथ शाहदेव को कुछ दिन पूर्व हार्ट अटैक आया था, इसके बाद से वे बीमार थे. इनके सफल इलाज के लिए परिजनों ने रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही परिजनों ने मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के पुत्र युवा नेता रोहित उरांव से संपर्क किया और उनके इलाज की बात कही. रोहित प्रियदर्शी उरांव ने मरीज के सफल इलाज के लिए रिम्स के स्वास्थ्य प्रबंधक डॉक्टर से बात की और रिम्स प्रभारी मोहम्मद खान को अस्पताल भेजकर इलाज की व्यवस्था करायी. जिससे मरीज लाल उमा शंकर नाथ शाहदेव के हार्ट का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया. इस कार्य के लिए परिजनों ने रोहित उरांव एवं मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव का आभार प्रकट किया.
इसे भी पढ़ें – झारखंडी दोना में मूढ़ी-घुघनी की ताकत, भाजपा का सफाया तय : इरफान
[wpse_comments_template]